New Electric Scooter:140 किमी. की रेज देगा यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स

New Electric Scooter।इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना सबसे अच्छा और सस्ता ऑप्शन है क्योंकि इससे पेट्रोल गाड़ियों जितना खर्चा नहीं होता। एक से एक शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बाजार में पेश किए जा रहे हैं। इसी ओर हाल ही में फ्रेंच मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Mob-ion ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को AM1 के नाम से पेश किया है, जिसके बारे में काफी समय से जानकारियां सामने आ रही थीं। फिलहाल अभी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घरेलू बाजार में सिर्फ फ्रांस में पेश किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक Mob-ion कंपनी भारत समेत वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। जानते हैं इस कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में-

Electric scooter AM1

Mob-ion  कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Single seater और double seater वेरिएंट में ला रही है। Mob-Ion का AM1 electric scooter पूरी तरह से फ्रांस में निर्मित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक है और AFNOR मान्यता का दावा करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 फीसदी फ्रांस में बना है।

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

टॉप स्पीड, बैटरी और रेंज

Mob-ion कंपनी का Electric Scooter AM1 ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से काम करता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की बैटरी दी गई है। AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर कम से कम 140 किमी की रेंज मिल सकती है। वहीं, इस नए Mob-ion AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह महज 2 घंटा 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45kmph है।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

Mob-ion AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

स्कूटर का वजन 92 किग्रा है जो बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन के लिए बहुत कम है और इसकी कुल भार वहन क्षमता 260 किग्रा है। Mob-ion ने AM1 की कीमत 3,582 यूरो (लगभग 3.04 लाख) रखी है। यह भारत में अभी तक का सबसे महंगा स्कूटर होगा।

फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट्स, एकGPS आधारित स्थान प्रणाली, एक रिवर्स गियर और एक Anti-Theft सिस्टम शामिल है जो कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से रिमोट शटडाउन की सुविधा देता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। इसके साथ ही बैटरी लेवल के साथ रेंज की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले दिया गया है।

High Range Electric Bike: ये इलेक्ट्रिक बाइक चलेगी मात्र 64 रुपए में 280 किमी., जानिए ऐसी ही कई बेहतरीन बाइक के बारे में

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*