
Upcoming Electric Scooter। Okinawa Auto Tech आज भारत में अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर का नाम Okhi 90 है। कंपनी के अनुसार Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगा। Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पहले ही कई जानकारियां मिल चुकी हैं। Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में High tech फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 150 किमी तक होगी।
यदि कंपनी के बारे में बात की जाए तो ओकिनावा देश के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक माना जाता है। माना जा रहा है कि Okhi 90 नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अब ग्राहकों को ओकिनावा के पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों स्कूटरों का विकल्प देगा। इसका टेस्ट मॉडल कई बार टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है जिसका लुक काफी अच्छा नज़र आता है।
Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में होंगे ये शानदार फीचर्स
उम्मीद की जा रही है कि ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्यापक फ्रंट कॉइल और LED इंडिकेटर, LED हेडलैंप और LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ लॉन्च करेगी। स्कूटर क्रोम गार्निश्ड रियर व्यू मिरर्स, चंकी ग्रैब रेल के साथ उभरी हुई रियर सीट, अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगा। कंपनी ने Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाइक की तरह का अहसास देने के लिए डिजाइन किया है। इसके अलावा LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा जो राइडर को स्पीड, रेंज और बैटरी चार्ज जैसी कई अन्य जानकारियां देता है।
Connected technology भी मिलेगी
कुछ जानकारियों के मुताबिक नया e-Scooter e-Sim सिम के साथ आएगा ताकि स्मार्टफोन एप्लिकेशन में कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सके। इसके जरिए स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स और राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसे कई फीचर मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक स्कूटर की क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
Ryvid Anthem: सिंगल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देगी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स
Leave a Reply