
New Electric Scooter।इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में काफी इजाफा हो रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर जहां चलाने में आसान और कम्फर्टेबल होते हैं इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। यदि शहर में ही एक कम्फर्टेबल राइडिंग चाहिए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। हालांकि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज कम होती है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर सेफ ड्राइविंग के हिसाब काफी अच्छी होती है। अब अच्छी रेंज चाहिए तो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में बाजार में उतारी गई है जो कई खास फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज दे रही है।
NIJ Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर
अब एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आया है. आगरा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता NIJ ऑटोमोटिव ने Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 53,000 रुपये है लेकिन बैटरी पैक के अनुसार इसकी कीमत 98000 तक हो जाती है। इस स्कूटर में वाल्व रेगुलेटेड लीड-एसिड (वीआरएलए) और लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है, साथ ही इसके कई वेरिएंट भी मिलेंगे।
NIJ Accelero+ की रेंज और बैटरी पैक
NIJ Accelero+ में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। सबसे कुशल ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है, लेकिन यदि शहर की बात करें तो यहां इसकी रेंज कम हो जाएगी। LFP बैटरी पैक 1.5kW (48V), 1.5kW (60W) और एक डुअल 3kW (48V) बैटरी पैक के विकल्प के साथ आता है। लेड-एसिड बैटरी पैक को 3ए पावर सॉकेट के साथ 6 से 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को 6A सॉकेट के साथ 3 से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं
NIJ Accelero+ में इंपीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर ऑप्शन मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के फीचर्स जैसे Dual LED हेडलैंप, LED DRLs और बूमरैंग स्टाइल के LED इंडिकेटर्स के साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट और चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
इन इलेक्ट्रिक से होगा मुकाबला
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर के टक्कर में उतारा गया है। यह एथर 450X, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, TVS iQube, PURE EV ENTrance Neo, Ampere Zeal Hero Electric Photon और Pure EVE Pluto 7G जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बाजार में उतरेगी।
Leave a Reply