
Techo Electra।इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्फर्ट होने के साथ-साथ कई नए फीचर्स से लैस होती है। यही नहीं इनकी कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तुलना में कम होती है। रेंज को लेकर वैसे तो ग्राहक को थोड़ा कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ता है लेकिन अब अच्छी रेंज वाली स्कूटर भी लॉन्च हो रही हैं। ऐसी ही एक शानदार रेंज वाली स्कूटर आप खरीद सकते हैं जिसे Techo Electra Motors ने लॉन्च किया है।
Techo Electra Raptor STD इलेक्ट्रिक स्कूटर
Techo Electra Raptor STD इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V, 30Ah क्षमता के लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इस बैटरी पैक को BLDC टेक्नॉलॉजी पर आधारित 250W पावर इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। अब रेंज की ओर देखें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी. की रेंज के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को घर के सामान्य चार्जर में मात्र 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Techo Electra Raptor STD के फीचर्स
ब्रेक सिस्टम की ओर नज़र डालें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए आपको इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में डुअल मोनो सस्पेंशन मिलता है।
EV Charging Station Policy: आधी कीमत पर जमीन दे रही सरकार, जानिए किस राज्य में क्या योजना
Techo Electra Raptor STD इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये है खासियत
Techo Electra Raptor STD इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Speedometer, Digital Odometer, Push Button Start, Digital Instrument Console, Central Locking, Reverse Switch और साथ ही सीट के नीचे 19.5 लीटर स्टोरेज, पास स्विच, LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसी कई सुविधाएं भी दी गई हैं। कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 76,178 रुपए है।
Leave a Reply