
Squad Solar City Car।दुनियाभर में पर्यावरण प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या बन गई है जिससे निपटने के लिए तमाम देशों की सरकारें पेट्रोल वाहनों के उपयोग के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। कई देशों की सरकारें ऑटोमोबाईल कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण के लिए प्रोत्साहन भी दे रही है। वहीं अब सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से चलने वाली गाड़ियों का भी निर्माण किया जा रहा है जो भविष्य में सबसे सस्ता और बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ऐसी ही एक छोटी ईवी कार का निर्माण किया गया है जिसमें बिजली के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है।
छोटी जगहों पर भी की जा सकेगी पार्क
नीदरलैंड में ईवी कंपनी स्क्वाड मोबिलिटी ने अपनी एक छोटी आकार की इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है जिसकी खासियत है कि यह किसी भी छोटी पार्किंग जगह पर भी पार्क की जा सकेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे ईवी के लिए बिजली पैदा की जा सकती है।
इस ईवी कार में होंगे यह फीचर्स
इस ईवी कार के केबिन में दो सीट दी गई है। इस का डिज़ाइन काफी बेहतर दिया गया है जैसे- इसमें ब्रॉड विन्डो, एक ओपन रोड केज और साथ ही स्टाइलिश पहिए दिए गए हैं। इसी के साथ इसमें रिमूवेबल डोर और रूफ माउन्टेड सोलर पैनल दिया गया है। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी लगाया गया है।
ईवी कार की रेंज
इस कार की रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज करने पर 100 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी यह भी दावा करती है कि यह कार शहर में 12 किमी. तक ड्राइव की जा सकती है। यह कार स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आती है जिससे मालिक को बैटरी चेन्ज करने का विकल्प मिल सकता है। इसके बैटरी पैक को घरेलू चार्जिंग सिस्टम से भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी यह भी दावा करती है कि यह मिनी ईवी कार 45 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकेगी। कंपनी के मुताबिक इस ईवी कार को फोर सीटर वेरिएंट भी बनाने की योजना बना रही है जो 70 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार दे सकेगी। फिलहाल भारत में यह ईवी कार आएगी या नहीं इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिलती है।
Leave a Reply