Ola Electric Scooter की 15 दिसंबर से शुरू होगी डिलीवरी, CEO ने देरी के चलते ग्राहकों से मांगी माफी

Ola Electric Scooter Delivery । इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ola ने 15 अगस्त 2021 को अपना Electric Scooter लॉन्च किया था। Electric Scooter की डिलीवरी में देरी से कई ग्राहक नाराज हो रहे थे, लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी आई है। हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ओला का Electric Scooter खरीदने वाले ग्राहकों से माफी मांगते हुए एक ट्वीट किया था। भाविश अग्रवाल ने इस ट्वीट में बताया था कि Electric Scooter की खरीद प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए कंपनी ने एक पूर्ण डिजिटल खरीद प्रणाली स्थापित की है, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल लोन प्रक्रिया भी शामिल है।

Electric Scooter का ग्राहकों ने किया लंबा इंतजार

अब कंपनी ने जानकारी दी है कि ओला Electric Scooter की डिलीवरी 15 दिसंबर 2021 से शुरू होगी। इस बात का खुलासा ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने खुद किया है। CEO भाविश ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटो भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि प्लांट में पहले बैच का उत्पादन चल रहा है। तस्वीरों में प्लांट के अंदर खड़े कई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिख रहे हैं, जो डिलीवरी के लिए तैयार हैं। भावेश ने कहा, ‘Ola Electric Scooter तैयार हो रहे हैं। उत्पादन में तेजी आई है और डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होगी। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद! “हेलस्टोन”

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

Ola Electric Scooter पर ले सकते हैं सब्सिडी का लाभ

Ola Electric Scooter को दो वेरिएंट से साथ लॉन्च किया गया है। Ola S1 की कीमत 85,099 रुपए और S1 Pro की कीमत भारत में 1.10 लाख रुपए तय की गई है। हर राज्य में मिल रही सब्सिडी की अनुसार इन कीमत अलग-अलग हो सकती है। एक अनुमान के मुताबिक Ola Electric Scooter एस-1 की कीमत सब्सिडी के बाद 79,999 रुपए और एस1 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपए हो सकती है।

EMI पर भी खरीद सकते हैं Ola Electric Scooter 

कंपनी की ओर से Ola Electric Scooter को ईएमआई पर खरीदने का ऑफर दिया गया है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,999 रुपए प्रति माह, जबकि S1 प्रो को 3,199 रुपए प्रति माह की EMI पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने वित्त पोषण के माध्यम से स्कूटर खरीदारों के लिए डीएफसी फर्स्ट बैंक, HDFC और Tata कैपिटल सहित कई नामी बैंकों के साझेदारी की है।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

Ola Electric Scooter में ये हैं खास फीचर्स

– Ola Electric Scooter में फीचर्स की बात करें इसे 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और साथ ही आर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया है।

– Ola Electric Scooter 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस है, ताकि यह इंटरनेट से कनेक्टेड रह सके। चालक इसे अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक भी कर सकता है।

– ‘Hey Google’ की तरह यह ‘Hey Ola’ कहकर भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काम करेगा और आपके दिए हुए कमांड पर काम करेगा। GPS नेविगेशन के लिए स्थान निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

– Ola Electric Scooter में 7-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले है और इसमें एक इनबिल्ट स्पीकर भी शामिल है।

Ola Electric Scooter सिंगल चार्ज में चलेगा 181 किमी

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज करने पर 181 किमी तक चल सकता है। बैटरी को चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें 8.5 kW तक की बिजली पैदा करने में सक्षम मोटर का उपयोग किया गया है। Ola Electric Scooter सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है- नॉर्मल मोड, स्पोर्ट मोड और हाइपर मोड। रेंज और पावर मोड के अनुसार बदलता रहता है। ज्यादा पावर के इस्तेमाल से रेंज कम निकलती है।

Top Electric Scooter in India: भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, जानिए इनकी कीमत और खासियत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*