Toyota EV SUV: सोलर पावर से भी चलेगी टोयोटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी BZ4X, सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज

Toyota EV SUV । इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन में कंपनियां अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इसी ओर Toyota कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है, जिसको bZ4X नाम दिया है। यह BZ श्रंखला का पहला मॉडल है। टोयोटा ने bZ4X को e-TNGA  प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।  कंपनी के मुताबिक भविष्य में ऑल इलेक्ट्रिक SUV लाने की योजना बनाई जा रही है। BZ सीरीज में भविष्य में और भी कई मॉडल देखने को मिल सकते हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टोयोटा अपनी कई इलेक्ट्रिक कारों को 2025 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक SUV bZ4X को कंपनी ने कौन से नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है –

Electric Scooter: ये है 70 हजार रुपए से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं

bZ4X E-SUV कार

कंपनी के मुताबिक bZ4X में 71.4kWh बैटरी लगाई गई है। यदि इसकी रेंज की बात करें यह फ्रंट व्हील ड्राइव एडिशन के लिए 500 किमी. और ऑल व्हील ड्राइव एडिशन के लिए लगभग 460 किमी. रेंज देगी। फ्रंट व्हील ड्राइव एडिशन सिंगल चार्ज में 150kWh मोटर के साथ चलता है। टोयोटा कंपनी के अनुसार यह EV एसयूवी दुनिया में हाई चार्जर आउटपुट के साथ बाजार में उतारी गई है। इसे 150 kWh के डायरेक्ट करंट की क्षमता से सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

bZ4X के फीचर्स

bZ4X में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें साधारण स्टीयरिंग व्हील के स्थान पर डिस्टिंक्टिव योक का यूज किया गया है। इस कार की बैटरी को सोलर पॉवर से भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी अपने डिजिटल डिस्प्ले स्पेस इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट पैनल के साथ इसके कैबिन को फ्यूचरिस्टिक और प्रेक्टिकल लुक दिया है, जो काफी आकर्षक लगता है। इसमें साउंडप्रूफ ग्लास भी दिए गए हैं।

टोयोटा अपनी 15 इलेक्ट्रिक कारों को 2025 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। bZ4X की बिक्री कुछ देशों में 2022 के मध्य तक होने की संभावना है लेकिन भारत में फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च की कोई खबर नहीं मिली है। लेकिन जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए भविष्य में भारत में भी इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है।

Hybrid Car Vs Electric Car: जानें हाइब्रिड कार के बारे में सबकुछ, इलेक्ट्रिक कार से क्यों है अलग, क्या खरीदना फायदे का सौदा?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*