
Pure Etrance Neo EV Scooter । इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर कई कंपनियों के बढ़ते कदम इस ओर इशारा करते हैं कि लोगों की अब Electric Vehicles लेने में रुचि बढ़ रही है। कहीं न कहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमत इसकी सबसे बड़ी वजह है क्योंकि पेट्रोल गाड़ियों में महंगे पेट्रोल के साथ ही मेंटेनेंस की जरूरत भी होती है, जो लोगों की जेब को और खाली कर देती है, लेकिन Electric Vehicles में न ही पेट्रोल की जरूरत होती है और न ही मेंटेनेंस की। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सिर्फ बैटरी को चार्ज करने और बदलने का खर्च आता है, वो भी पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में बेहद कम खर्चीला होता है। ऐसे में अपने बजट को ध्यान रखते हुए हर कोई Electric Vehicles की खरीदी करना चाह रहा है। Electric स्कूटर आजकल बाजार में धूम मचा रहे हैं। हाल ही Pure कंपनी ने जो Electric Scooter लॉन्च किया है, वह आपके बजट में भी शामिल हो सकता है, वहीं दूसरी ओर इस Electric Scooter में अच्छी स्पीड भी देखने को मिलेगी।
Pure EV ETrance Neo: एक वेरिएंट लेकिन 6 कलर
Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 1 वैरिएंट और 6 रंगों के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.5kWH लिथियम बैटरी और BLDC मोटर दी गई है, जो स्कूटर को पॉवर देती है। बैटरी पोर्टेबल भी है, जिसे कहीं भी निकालकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसे घर में मौजूद सामान्य चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो Electric Scooter में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा Pure EV ETrance Neo में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे इसमें 4 इंच का LCD Display, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, LED हैडलाइट और एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक भी मिलता है।
Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में 4 घंटे का समय लग सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा है। सिंगल टाइम चार्ज करने पर Pure EV ETrance Neo 90-120 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। Pure EV ETrance Neo की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइज भारत में 78,785 रुपए है।
Ryvid Anthem: सिंगल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देगी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स
Leave a Reply