Mahindra Company Three Electric Car: कंपनी जल्द लॉन्च करेगी 3 इलेक्ट्रिक कार, आनंद महिंद्रा ने VIDEO में दिखाई झलक

Mahindra Company Three Electric Car। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में जल्द ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। Mahindra Company आने वाले कुछ महीनों में अपने 3 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है। इस बारे सूचना खुद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दी है और अपने ट्विटर हैंडल पर इलेक्ट्रिक कार का टीजर भी जारी किया है। Anand Mahindra ने Electric Car का टीजर जारी करते हुए कहा कि हम बिल्कुल नए की कल्पना कर रहे हैं और इस नई दुनिया में जन्म लेने वाला पहला बच्चा बेचैन हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रही 3 Electric Car

आनंद महिंद्रा ने जो टीजर जारी किया, उस वीडियो में 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन नजर आ रहे हैं। वीडियो में तीनों कारों के हेडलैंप, टेल लैंप आदि की झलक दिखाई दे रही है। हालांकि अभी इसका फुल लुक उजागर नहीं किया गया है लेकिन वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि Mahindra Company भी अब Electric Car मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है।

Electric Scooter Under 50000: ये हैं ज्यादा रेंज वाले ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से भी कम

जुलाई 2022 तीनों कारों की हो सकती है लॉन्चिंग

आनंद महिंद्रा ने अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक के बारे में कई अन्य खुलासे भी किए हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों को महिंद्रा के ब्रिटेन स्थित महिंद्रा एडवांस डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। टीजर में बताया गया है कि इन कारों को जुलाई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि नए जन्मे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में स्वागत है। साथ ही आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा है कि इन Electric Car को वैश्विक डिजाइनर की टीम ने तैयार किया है।

 

महिंद्रा XUV300 EV SUV की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा

इस बीच Mahindra कंपनी ने 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में भारत में XUV300 SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि महिंद्रा कंपनी ने कुछ साल पहले कारों के ऑटो एक्सपो में भी EV-केयूवी100 को शोकेस किया था। Mahindra EV XUV300 SUV को साल 2023 में लॉन्च करने की घोषणा की गई है। यह कार Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकती है। महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और CEO अनीश शाह ने कहा कि कंपनी अब तीन और चार पहिया Electic Vehicles पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने बताया कि हमने Electric Cars के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की थी। हम 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक XUV300 लॉन्च करेंगे।

Low Price Electric Bikes: ये हैं कम कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक, 1 किलोमीटर चलाने पर आएगा मात्र 24 पैसे का खर्च

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*