Electric Vehicle Charging Station: दिल्ली के सभी सरकारी ऑफिसों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन, आम लोगों को भी मिलेगी सुविधा

Electric Vehicles Charging Station। दिल्ली सरकार के सभी सरकारी ऑफिसों में अब Electric Vehicles Charging Station लगाने का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तीन महीने के अंदर सभी सरकारी कार्यालयों में EV Charging Station लगा दिए जाएंगे। यहां सरकारी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ ऑफिस में आने वाले आम लोगों को भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। इस बारे में दिल्ली सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं और जल्द ही Electric Vehicles Charging Station पर काम शुरू हो जाएगा।

चार्जिंग स्टेशन के लिए जल्द करें जगह का चुनाव

दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिसों में आने वाले सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता के लिए Electric Vehicles चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी जानकारी दी गई है कि सभी विभाग Charging Station लगाने के लिए जल्द से जल्द उचित जगहों की पहचान करें और अपने परिसरों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करें। सरकारी दफ्तरों में 3 महीने के अंदर Electric Vehicles Charging Station बन जाएंगे।

E-Amrit Web Portal: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना है तो इस पोर्टल पर जाएं, सरकार यहां दे रही सब्सिडी की पूरी जानकारी

हर चार्जिंग प्वाइंट पर 6000 रुपए की सब्सिडी

दिल्ली में डिस्कॉम के पैनल में शामिल विक्रेता के माध्यम से Electric Vehicles Charging Station की स्थापना के लिए 6,000 रुपए प्रति चार्जिंग प्वाइंट की सब्सिडी दी जाएगी। परिवहन विभाग ने दिल्ली के DISCOMs के साथ मिलकर सिंगल विंडो प्रक्रिया की शुरुआत की है। रियायती और कम टैरिफ पर DISCOMs के पैनल में शामिल विक्रेताओं से EV चार्जर स्थापित करने के लिए सिंगल विंडो प्रक्रिया का उपयोग किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने सभी विभागों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी भवनों में EV चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Hybrid Car Vs Electric Car: जानें हाइब्रिड कार के बारे में सबकुछ, इलेक्ट्रिक कार से क्यों है अलग, क्या खरीदना फायदे का सौदा?

दिल्ली में खूब हो रही है इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री

गौरतलब है कि दिल्ली में सितंबर-नवंबर तिमाही में Electric Vehicles ने सीएनजी और डीजल वाहनों की बिक्री को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में कुल बिकने वाले वाहनों में Electric Vehicles की हिस्सेदारी 9 फीसदी के करीब है। यह राष्ट्रीय औसत से 1.6 फीसदी है। आपको बता दें कि सितंबर और नवंबर 2021 में दिल्ली में Electric Vehicles की बिक्री 9.2 फीसदी रही।

इसके अलावा नवंबर में CNG वाहनों की बिक्री घटकर 6.5 फीसदी पर आ गई है। इस दौरान कुल 9,540 Electric Vehicles की बिक्री हुई। इसमें से 2,873 सितंबर में, 3,275 अक्टूबर में और 3,392 नवंबर में बिके। पेट्रोल वाहनों के बाद Electric Vehicles की बिक्री दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में शानदार उछाल आने के कारण अब सरकार भी इस सेक्टर को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा कंपनी ने भी घोषणा कर दी है कि साल 2023 में तीन इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी।

Electric Vehicles Charging Charge: इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में आएगा कितना खर्च, यहां समझें पूरा गणित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*