ABB Electric Vehicle Charger: 3 मिनट में 100 KM चलने लायक चार्जिंग, ये है दुनिया का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक चार्जर

ABB Electric Vehicle Charger । स्विस इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी ने सबसे तेज Electric Vehicle Charger लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक कई कंपनियों के निर्माताओं जैसे टेस्ला, ह्यूंडइ इन सभी की इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ने के साथ ही चार्जर की सुविधाओं की भी मांग बढ़ी है। इन सबको देखते हुए ABB कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक कारों के लिए दुनिया का पहला सबसे फास्ट चार्जर लॉन्च किया है। यह कंपनी एक नया टेरा 360 मॉड्यूलर चार्जर लॉन्च कर ही है, जो चार्जिंग बिजनेस की योजना को आगे बढ़ाने में काफी मदद करेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 3 अरब डॉलर हो सकती है।

ऐसे काम करेगा दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर

ABB कंपनी के मुताबिक उन्होने ऐसा डिवाइस बनाया है, जिससे 4 कारों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। इससे Electric Vehicle को 15 मिनट में या उससे भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है। फिलहाल जो चार्जर Electric Vehicle को चार्ज करने के लिए उपयोग किए जा रहे हैं, उनसे फुल चार्ज होने में कई घंटे लग जाते हैं।

Electric Vehicle Mutual Funds: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में करें निवेश, ये म्यूचुअल फंड देंगे बंपर फायदा

Electric Vehicle की मांग में तेजी, चार्जिंग नेटवर्क को मिलेगा बढ़ावा

ABB E-mobility डिविजन के अध्यक्ष फ्रैंक म्यूहलॉन कहते हैं कि Electric Vehicle को लेकर कई देशों की सरकारें अपनी नई नीतियां बना रही हैं जो जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए Electric Vehicle और Charging Network जैसे विचारों का समर्थन कर रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान कारों की खरीदी में कमी देखी गई, लेकिन फिर भी 2020 में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 41 फीसदी तक बढ़ाकर 30 लाख तक हो गई। आईईए के अनुसार 2021 में ही पहले ही तीन महीनों में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़कर 141 फीसदी हो गई।

ABB Electric Vehicle Charger Tera-360 चार्जर का आउटपुट 360 Kwh

ABB कंपनी का दावा है कि Tera-360 सिर्फ 3 मिनट में ही 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा। इस चार्जर का आउटपुट 360 Kwh है। कंपनी के मुताबिक यह चार्जर साल के आखिर तक यूरोप में मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बाद यह एशिया, प्रशांत क्षेत्र, अमेरिका और लेटिन अमेरिका जैसे सभी जगह 2022 तक उपलब्ध हो जाएगा। यह कंपनी ट्रकों, जहाजों और रेलवे जैसे कई कमर्शियल सेक्टरों में काम आ रहे वाहनों के साथ ही Electric Vehicle के लिए चार्जिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन देने का काम करती है।

Charging Station लगाएं, भविष्य में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

दुनियाभर में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ रही है, वैसे ही Fast Charger की मांग भी बढ़ रही है। दुनिया की कई कंपनियों इस निवेश भी बढ़ा रही है, जिससे रोजगार की लाखों अवसर पैदा होंगे। यहां तक कि लोग अपना खुद का Private EV Charging Station खोल सकेंगे, जिससे वे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकेंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते अब जगह-जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने का भारत में भी तेजी से हो रहा है।

Electric Vehicle Policy: जानिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के बारे में हर जानकारी, कब तक चला सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में होंगे 10,000 EV Charging Station

भारत में अगले साल तक 10 हजार EV चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, इसकी घोषणा भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Hero electric कर चुकी है। कंपनी द्वारा 2022 तक 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के साथ ही भारत के Charging Infrastructure बढ़ावा देने का काम भी किया जा रहा है। हाल ही में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी ने दिल्ली के EV चार्जिंग सॉल्यूशन स्टार्ट अप मैसिव मोबिलिटी के साथ साझेदारी करते हुए EV चार्जिंग व्यवसाय को बढ़ाने की ओर एक नया कदम बढ़ाया है।

कंपनी का यह भी कहना है कि उनके इस सेटअप का सभी EV व्यवसाय के मालिक उपयोग कर सकेंगे। इससे किसी भी Electric Vehicle को चार्ज किया जा सकेगा। हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का कहना है कि इससे एक ‘स्मार्ट कनेक्टेड नेटवर्क’ स्थापित होगा। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए मैसिव मोबिलिटी की यह एक अच्छी पहल है। कंपनी के द्वारा इको फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए भी यह प्रयास काफी अच्छा साबित होगा।

Best Electric Bikes in India: सिंगल चार्ज में चलती है 150 किमी से ज्यादा, इसलिए खूब पसंद आ रही ये इलेक्ट्रिक बाइक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*