Rolls-Royce Spectre: रोल्स-रॉयस ने दिखाई पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक, 2023 तक हो सकती है लॉन्च

 
Rolls-Royce Spectre। देश में इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग में जबरदस्त स्पर्धा चल रही है। इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ती मांग के कारण अबह Rolls Royce कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में कदम रख दिया है और जल्द ही अपनी पहली Electric Car लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी पहली Electric Car Rolls Royce Specter झलक दिखा दी है। Rolls-Royce Spectre की एक टीजर तस्वीर हाल ही में रोल्स-रॉयस मोटर कार्स के CEO Torsten Müller-Ötvös ने सोशल मीडिया लिंक्डइन पर इसकी घोषणा की।

Rolls-Royce Spectre लेकर ज्यादा खुलासा नहीं

हालांकि कंपनी ने अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार को लेकर ज्यादा खुलासे नहीं किए हैं लेकिन लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Electric Vehicles सेगमेंट में एक लग्जरी लुक के साथ मार्केट में आएगी और विशेष क्लब में इसकी अच्छी पहचान दर्ज हो सकती है। आपको बता दें कि Rolls-Royce कंपनी अपनी महंगी कारों के लिए ज्यादा जानी जाती है और ऐसे में पूरी संभावना है कि Rolls-Royce Spectre की कीमत आम आदमी के बजट में तो नहीं होगी। Rolls-Royce अपनी कारों के जरिए दुनियाभर के रईसों और मशहूर हस्तियों की जरूरतों को पूरा करती है। ऐसे में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार Spectre में भी इन जरूरतों को ध्यान रखते हुए जरूरी फीचर्स पर काम कर रही है। 

MG4 EV Car: एक बार फुल चार्ज करने पर चलती है 450 किमी, 35 मिनट में बैटरी फुल चार्ज

साल 2023 तक लॉन्च हो सकती है Rolls-Royce Spectre 

लग्जरी कार बनाने के लिए विख्यात Rolls-Royce अपनी इलेक्ट्रिक कार Rolls-Royce Spectre को साल 2023 तक भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है। रोल्स-रॉयस ने 2011 में फैंटम पर आधारित पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार पेश की थी। वहीं साल 2016 में कंपनी ने विजन नेक्स्ट-100 नाम से भी एक कॉन्सेप्ट कार का मॉडल पेश किया था, जो इलेक्ट्रिक होने के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ऑटोनॉमस फीचर्स से लैस थी। 

EaS-E Electric Car: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार, जो चलेगी सिंगल चार्ज पर 160 किमी.

117 साल पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी है Rolls-Royce 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में Rolls-Royce कंपनी मील के पत्थर के समान है। 117 साल पुरानी इस कंपनी की शुरुआत साल 1904 में की गई थी। Electric Vehicles सेगमेंट में काम करना कंपनी के लिए एक नए युग की शुरुआत के समान है और ऐसे में सभी की निगाहें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Rolls-Royce Spectre पर टिकी हुई है कि आखिर ये दिग्गज कंपनी अपनी इस कार में क्या-क्या खास फीचर्स लेकर आएगी और ये अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में कितनी अलग होगी। 

Kawasaki Electric Bike: कावासाकी कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*