Damon Motors EV Bikes: सिर्फ 3 सेकंड में 100 किमी की स्पीड, जानें क्यों सुर्खियों में है ये स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक

Damon Motors EV Bikes। भारत में Electric Vehicles का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को तेजी से अपनाया जा रहा है। भारत में साल 2021 इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के  लिए  काफी अच्छा रहा है और कंपनियां इससे उत्साहित होकर साल 2022 में भी कई अच्छे प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही कई विदेशी कंपनियां भी भारत में बढ़ती उम्मीदों के बीच अपने व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आज हम आपको यहां बता रहे हैं साल 2022 में लॉन्च होने वाली एक ऐसी HyperFighter Colossus Electric Bikes के बारे में, जो सिंगल चार्ज में 235 किमी तक की रेंज देगी। इस Electric Bikes को कनाडा के स्टार्टअप कंपनी डेमन मोटर्स ने तैयार किया है, और इसे लास वेगास में चल रहे CES-2022 शो में प्रदर्शित किया गया है।

HyperFighter Colossus की तूफानी स्पीड

HyperFighter Colossus दिखने में जहां काफी खूबसूरत है, वहीं स्पीड के मामले में भी मौजूदा सभी इलेक्ट्रिक बाइक को पछाड़ सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 273 किमी/घंटा है। इस बाइक को खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो इलेक्ट्रिक वर्जन में ही  बहुत हाई स्पीड वाली मोटरसाइकिल की सवारी करना चाहते हैं। कंपनी ने इस HyperFighter Colossus की कीमत 35,000 डॉलर रखी गई है, जो करीब 26 लाख रुपए के बराबर है।

SBI Green Car Loan: सस्ते में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का शानदार मौका, यहां जानें पूरी डीटेल

 

सिंगल चार्ज करने पर 235 किमी की रेंज

यह Electric Sports Bike 20 kW-R बैटरी पैक से चलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 235 किमी की रेंज देती है। यह बैटरी पैक 200 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करता है और बाइक सिर्फ तीन सेकंड में ही शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

HyperFighter Colossus हाईस्पीड बाइक में सिक्योरिटी फीचर्स

चूंकि HyperFighter Colossus एक हाई स्पीड बाइक है, इसलिए कंपनी ने इसमें कई हाईस्पीड सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए हैं, जो यूजर्स के लिए काफी फायेदमंद साबित हो सकते हैं। इस बाइक में कई रडार, सेंसर और कैमरे दिए गए हैं, जो बाइक को 360 डिग्री एडवांस वार्निंग सिस्टम से लैस कर देते हैं। इस बाइक पर ड्राइव करते समय कई खतरों से पहले ही वार्निंग मिल जाती है।

Low Budget Electric Scooter: 1 लाख से कम कीमत के हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो दे रहे हैं ज्यादा रेंज

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप है Damon Motors

लास वेगास में चले रहे सीईएस 2022 में इस  बार हमने कई दिग्गज कंपनियों के अपडेटेड व्हीकल को अद्भुत तकनीक के साथ देखा है। इस बार CES-2022 कई स्टार्टअप कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कई स्टार्टअप ऐसे भी हैं, जिन्होंने तकनीक की दुनिया में रुचि रखने वालों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप डेमन मोटर्स को CES-2022 में अपनी हाई रेंज स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक के प्रदर्शन के लिए पहचान मिली है। कंपनी ने बताया है कि HyperFighter Colossus इलेक्ट्रिक बाइक को अनलिमिटेड-15 और अनलिमिटेड-20 मॉडल के साथ पेश किया जाएगा।

Electric Vehicle Vs Fuel Vehicle: जानिए कैसे काम करता है इलेक्ट्रिक कार का इंजन, पेट्रोल इंजन से इसलिए अलग

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*