Cargo Electric Scooter:150 किलो वजन उठाकर चल सकती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, होगी आपके बजट में

Cargo Electric Scooter। भविष्य में पेट्रोल गाड़ियों की मांग कम होने वाली है इनके बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाजार में अधिक डिमांड होंगी। इसकी बड़ी वजह है पेट्रोल की बढ़ती कीमतें। इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज वर्तमान में बहुत अधिक है। लोग एक आकर्षक और कम बजट की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो अच्छी रेंज और अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध हो। आइए जानते हैं ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपकी डिमांड के अनुसार होगी।

Avan Motors कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है खास

Avan Motors कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Avan Xero Plus  हैवी ड्यूटी के साथ ही सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- Avan Xero Plus Single Battery और Avan Xero Plus Dual Battery के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 48V 24Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। वहीं इसमें 800 वाट की BLDC मोटर दी गई है। इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4-5 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी. प्रति घंटा है। इसकी सिंगल फुल चार्ज पर राइडिंग रेंज 100 से 110 किमी. है। Avan Xero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर नीले, काले, सफेद और लाल रंग के विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

EV Conversion: पेट्रोल के खर्च से परेशान हैं तो अपनी गाड़ी को ऐसे बनाए इलेक्ट्रिक, जानें इसकी लागत बारे में

इलेक्ट्रिक स्कूटर Avan Xero Plus के फीचर्स

इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसी के साथ इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, EBS और साथ ही इसमें तीन प्रकार के स्पीड मोड- लो, मीडियम और हाई मोड दिए गए हैं। इसके अलावा Avan Xero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में रियर टेल बॉक्स, ओपल ग्लोव बॉक्स विद हुक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Avan Xero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें सेफ्टी पार्किंग ब्रेक सेंसर और लॉकेबल बैटरी कंपार्टमेंट आदि फीचर्स भी मिलते हैं। यही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर कॉईल स्प्रिंग सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

High Range Electric Scooter and Bike: सिंगल चार्ज में हाई रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

लाइट बॉडी

Avan Xero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी हल्का बनाया गया है। इसका वजन मात्र 62 किग्रा. है। इसकी लंबाई 1800MM और इसकी चौड़ाई 680 MM है। इसकी खासियत यह है कि इस पर 150 किग्रा का वजन लेकर फुल स्पीड के साथ आसानी से चलाया जा सकता है।

कीमत

Avan Xero Plus के पहले वेरिएंट Avan Xero Plus सिंगल बैटरी की एक्स-शोरूम कीमत 52809 रुपए है। इसके डुअल बैटरी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 57503 है।

Electric Scooter Under 50000: ये हैं ज्यादा रेंज वाले ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से भी कम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*