
सोनल चौरे, Indore Air Pollution। देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने वाला इंदौर शहर अब सबसे स्वच्छ हवा वाले मेट्रो शहर में रूप में उभरने वाला है। बीते 5 साल से स्वच्छता में लगातार अव्वल रहने वाला इंदौर शहर अब हवा को स्वच्छ करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरु कर दिया है। यहां प्रशासन ने इंदौर शहर की आबोहवा को प्रदूषित करने वाले उद्योगों को चिन्हित करने का काम किया है और जल्द ही इनसे निकले वाले वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए नीति तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट से जुड़े इंदौर प्रशासन ने अधिकारियों का कहना है कि अभी तक प्रदूषण फैलाने वाले करीब 168 छोटे और बड़े उद्योगों की पहचान की जा चुकी है।
56 दुकान में बंद होगा भट्टियों की इस्तेमाल
इंदौर में खानपान के लिए मशहूर ‘56 दुकान’ में जल्द ही भट्टियों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई जाएगी। यहां फूड कारोबार से जुड़े उद्यमी खुद आगे आकर इस पहल में सहयोग कर रहे हैं। 100 फीसदी दुकानों में अब भट्टी का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि लकड़ी और कोयले के इस्तेमाल के भट्टी से काफी मात्रा धुआं निकलने से प्रदूषण होता है, जिसमें अब कमी आई है। 56 मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया है कि यहां भट्टी का इस्तेमाल बंद कर दिया है। आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
ईंधन के रूप में कम होगा लकड़ी का प्रयोग
इंदौर शहर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए उद्योगों में लकड़ी के उपयोग को कम किया जा रहा है। इस पहल में फूड कारोबारी के अलावा अन्य उद्यमी भी सहयोग कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर शहर में संचालित हो रहे करीब 168 छोटे और बड़े उद्योगों में बॉयलरों को अब CNG से संचालित किया जाएगा। इससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इससे संबंधित आंकड़े जुटाने का काम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें करेगी और जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करेगी।
एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने पर बल
हाल ही में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी संबंधित विभागों को एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के निर्देश भी दिए हैं। खाद्य विभाग ने भी होटलों में इस्तेमाल होने वाले तंदूर को CNG से संचालित करने लिए अभियान चलाया है। इसके अलावा ईंट-भट्ठा और दाल मिल से होने वाले प्रदूषण पर भी रोक लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इससे संबंधित एक कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
इंदौर का एयर इंडेक्स अभी सामान्य, लेकिन बेहतर करना है
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रयोगशाला प्रभारी SN पाटिल का कहना है कि अभी इंदौर शहर का एयर इंडेक्स सामान्य स्थिति में है, लेकिन सभी के सामूहिक प्रयास होंगे तो एयर इंडेक्स आगे नहीं बढ़ेगा और वायु की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी हर क्षेत्र में लगातार वायु गुणवत्ता का आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।
Leave a Reply