High Speed Electric Bike:अच्छे लुक और डिज़ाइन के साथ ही मिलेंगे कई न्यू फीचर्स इस नई बाइक में

High Speed Electric Bike। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ग्राहक की डिमांड पर कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को नए लेवल पर डिज़ाइन कर बाजार में उतारने की कोशिश में हैं। फिलहाल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अपेक्षाकृत अधिक लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक अच्छे रिस्पांस के साथ ग्राहकों के अनुसार हो इसलिए कुछ कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक मोटर बाइक को लॉन्च करने जा रही हैं, जानते हैं इनके बारे में-

 

Oben EV इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 

 

बेंगलुरू में स्थित ईवी स्टार्टअप OBEN EV, All Electric High Speed Bike पर कार्य कर रहा है। कंपनी की आल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल OBEN EV फुल चार्ज करने पर 200 किमी. की रेंज देगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किमी. होगी। कंपनी यह भी दावा करती है कि OBEN EV को चार्ज करने में मात्र 2 घंटे का समय लगेगा। यदि बाहरी डीसी चार्जर से चार्ज किया जाता है तो इसे चार्ज होने में मात्र 1 घंटे का समय लगेगा। इस मोटरसाइकिल में तीन मोड- स्पोर्ट, राइड और सिटी मोड जैसे विकल्प भी दिए होंगे।

 

OBEN EV इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियत यह भी है कि यह 0-40 किमी. की रफ्तार महज 3 सेकंड में पकड़ सकती है। इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इसे चलाने पर यह काफी हल्की महसूस होगी। इसके फ्रेम को एल्युमीनियम केसिंग से बनाया गया है। इसकी डिज़ाइन इस तरह से की गई है कि यदि बाइक का बैटरी पैक गर्म होता है तो बैटरी की गर्मी को कम करने में मदद मिलेगी। यह आज के अधिकतर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की समस्या है कि उनकी बैटरी जल्द ही गर्म हो जाती है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। OBEN EV इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कंपनी 2022 में अप्रेल तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी के अनुसार OBEN EV उन स्टार्ट-अप में से एक होगा जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के व्यवसाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।    

Upcoming Electric Car in India: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये कारें, जानिए इन कारों के खास फीचर्स व कीमत

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक

 

एक घरेलू स्टार्ट-अप कंपनी Ignitron Motocorp जो कस्टमाइज्ड व्हीकल्स और साउंड इंजीनियरिंग में कमान्ड रखती है। इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक Cyborg के साथ मिलकर भारत के टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश का एलान किया है। यह कंपनी ऐसे मोटरबाइक पर कार्य कर रही है जो एक नए मोटरसाइकिल का अनुभव दिलाएगी।

कंपनी Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक को फुल चार्ज करने पर 120 किमी. की रेंज मिलने का दावा करती है। इसमें बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इन्हेने अपनी Cyborg Yoda मोटरबाइक की टेस्टिंग कई तरह की जलवायु में की है। इसका मतलब है कि कंपनी ने ग्राहकों की हर जरूरत को ध्यान में रखकर इस इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को डिज़ाइन किया है। यह Yoda कंपनी की पहली और भारत की पहली “Made In India” इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक है जो स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेगी। इसकी बैटरी को मात्र 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। 

High Range Electric Bike: ये इलेक्ट्रिक बाइक चलेगी मात्र 64 रुपए में 280 किमी., जानिए ऐसी ही कई बेहतरीन बाइक के बारे में

Cyborg Yoda के फीचर्स

 

 

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक मोटरबाइक में LED टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, की-लेस इग्निशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पिलर बैकरेस्टस, साइड पैनियर बॉक्स के साथ ही एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और बेक साइड में स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

Best Electric Bikes in India: सिंगल चार्ज में चलती है 150 किमी से ज्यादा, इसलिए खूब पसंद आ रही ये इलेक्ट्रिक बाइक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*