
High Speed Electric Car । इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही इसमें कई नए इनोवेशन भी हो रहे हैं और ऑटोमोबाइल कंपनियां हाई स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। अब हाल ही में नॉर्वेजियन इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप फ्रेस्को ने एक शक्तिशाली Electric Car पेश की है, जिसमें करीब 8 यात्री आसानी से बैठ सकते हैं और एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार 1,000 किमी तक की यात्रा आसानी से कर सकती है।
Fresco Motors कंपनी ने अपनी पहली ‘रेवेरी’ नाम की एक कॉन्सेप्ट कार पेश की थी और अब कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी इस Electric Car का नाम “फ्रेस्को-XL“ रखा है, जो दिखने में स्टैंडर्ड कार की तरह लग सकती है, लेकिन यह MPV की तरह काम करती है।
“फ्रेस्को-XL“ में सोने के लिए भी काफी जगह
“फ्रेस्को-XL“ इलेक्ट्रिक कार में पर्याप्त जगह उपलब्ध होने के कारण यात्रियों के लिए यह काफी आरामदायक है। हालांकि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का जो फर्स्ट लुक जारी किया है, उसमें “फ्रेस्को-XL“ कार का केबिन नहीं दिख रहा है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि “फ्रेस्को-XL“ में कार की सीटों को इस तरह फोल्ड किया जाता है कि वह बेड बन जाए और यात्री उसके अंदर सो सकें।
“फ्रेस्को-XL“ में दी है शक्तिशाली बैटरी
कंपनी ने “फ्रेस्को-XL“ में 4 इलेक्ट्रिक मोटर, 2-वे चार्जिंग पॉइंट और एक शक्तिशाली बैटरी पैक दिया है, जो 1,000 किमी तक की रेंज देता है। कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में खुलासा कर दिया है और ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इसकी कीमत 1,00,000 यूरो है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 86 लाख रुपए है।
साल 2017 में शुरू हुआ था स्टार्टअप
“फ्रेस्को-XL“ बनाने वाली कंपनी एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसने अपना कारोबार साल 2017 में शुरू किया गया था और कंपनी द्वारा प्रदर्शित कॉन्सेप्ट कार रेवेरी का उत्पादन कभी शुरू नहीं किया गया था, जिसे 2019 में प्रदर्शित किया गया था। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस यह Electric Car की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है और सिर्फ 2 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार ले सकती है।
Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Leave a Reply