
Best Low Price Electric Cycle । आजकल इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर के साथ ही Electric cycle खरीदने में भी लोगों की रुचि बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Electric cycle भी धूम मचा रही हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में उछाल है क्योंकि अब कंपनियां अपनी पेट्रोल गाड़ियों के निर्माण की बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने में इंटरेस्ट दिखा रही हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में कोई भी कंपनियां पीछे नहीं है। Electric cycle अच्छी रेंज के साथ ही काफी सस्ती कीमत पर भी उपलब्ध हो रही हैं। इन Electric cycle को कंपनियां कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च कर चुकी हैं। आइए जानते हैं वे कौनसी Electric cycles हैं जो कम कीमत में है और साथ ही 100 किमी तक की रेंज दे रही है –
भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल
Tronx One Electric cycle
भारत में Tronx One एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक साइकल के रूप में लॉन्च हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 0.48 लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसके रियर व्हील पर कॉम्पैक्ट हब माउंटेड BLDC मोटर दी गई है। यह मोटर 250 वाट की है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर Tronx One 50 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। इसे चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है।
Upcoming Electric Car: हुंडई की यह कार लॉन्च होगी अपडेटेड वर्ज़न के साथ
Tronx One इलेक्ट्रिक साइकिल में प्रमुख फीचर्स
Tronx One में पॉवरट्रेन, पैडल और चेन स्प्रोकेट सिस्टम भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 6 स्पीड शिमैनो टोर्नी गियरिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में दोनों ओर ही डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही वॉक असिस्ट मोड भी दिया गया है। इसमें कंपनी स्मार्ट टीएफटी डिस्प्ले देती है, जो कई जरूरी जानकारियां देने में सक्षम। इसी के साथ Tronx One में क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जो स्मार्ट फोन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 49,999 रुपए है।
सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल Lightspeed Dryft
Lightspeed ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिल भी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाला यह भारत में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड है। Lightspeed कंपनी ने Lightspeed Dryft नाम से Electric Cycle को लॉन्च किया है। इसमें 250 वाट की BLDC मोटर दी है, जो 0.25 kWh की बैटरी को संचालित करता है। Lightspeed Dryft 25 किमी. की टॉप स्पीड देती है। इसको चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है। Lightspeed Dryft सिंगल चार्ज पर 50 किमी. की रेंज देती है।
सिंगल चार्ज में 100 किमी चलती है Lightspeed Dryft
Lightspeed Dryft साइकिल का वजन में बैटरी सहित 22 किग्रा. है। इसमें चाहे तो 65 किमी. या 100 किमी. तक लंबी इलेक्ट्रिक रेंज देने वाली बैटरी भी चुन सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 स्पीड शिमैनो टोर्निंग गियरिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसमें टायर्स चौड़े दिए हैं और साथ में कस्टमाइज्ड पेंट स्कीम का विकल्प भी मिलता है। Lightspeed Dryft मल्टी फीचर डायनेमिक डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 5 लेवल पेडल बूस्ट, Dual डिस्क ब्रेक और हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसका एक्स शोरूम प्राइज 40,999 रुपए है।
Lectro E Jephyr SS Electric cycle
भारत की Electric cycle की सूची में Lectro E Jephyr SS भी है, जो काफी सस्ती और अच्छी रेंज देने वाली Electric cycle है। Lectro भारत के सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी Hero Cycles का ब्रांड है। Lectro E Jephyr SS में 0.208 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसी के साथ इसके रियर व्हील के हब में 250 W की BLDC मोटर दिया गया है जिससे इसे 25 किमी. की टॉप रेंज मिलती है।
Leave a Reply