
Electric Scooter। इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल और डीजल से ज्यादा किफायती माना जा रहा है, जिससे ईवी वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी इस सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अभी भी कुछ लोगों में भ्रम की स्थिति देखी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक-स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न झेलना पड़े।
Electric Scooter क्यों खरीदना चाहिए
सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मकसद तय करें। क्या आप इसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए खरीद रहे हैं या अपने स्वयं के उपयोग के लिए। वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले ई-स्कूटरों में भंडारण स्थान और भार ले जाने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाती है। इससे जुड़े मॉडल्स का इस्तेमाल आइटम्स को डिलीवर करने के लिए किया जाता है। व्यावसायिक रूप से उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत कम सुविधाओं के साथ आते हैं। इनकी गति भी बहुत कम होती है। हीरो इलेक्ट्रिक, जितेंद्र ईवी और ओकिनावा कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो व्यावसायिक उपयोग के लिए ई-स्कूटर लॉन्च करते हैं।
बाजार में लॉन्च हो चुके हैं ये सस्ते Electric Scooter
Electric Scooter और मोटरसाइकिल उच्च और निम्न गति दोनों स्वरूपों में उपलब्ध है। कम स्पीड के साथ आने वाले Electric Scooter सस्ते होते हैं। इन्हें शहर के भीतर कम दूरी के लिए उपयोग के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस वाहन को चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। वहीं हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं। इसमें Ather 450X, Bajaj Chetak, Revolt RV400, TVS iCube और Ola S1 Pro जैसे नाम शामिल हैं। ये अच्छे फीचर्स, स्टोरेज क्षमता और बेहतर फिनिश के साथ आते हैं।
Electric Scooter की रेंज और स्पीड
Electric Scooter खरीदने से पहले तय कर लें कि आप कितनी स्पीड और रेंज खरीदना चाहते हैं। अगर आपकी रेंज कम है तो आप 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाला स्कूटर चुन सकते हैं। हालांकि, जिन शहरों में ज्यादा फ्लाईओवर हैं, वहां इस रेंज का Electric Scooter खरीदना अच्छा विकल्प नहीं होगा। अगर आप रोजाना 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं तो आप हाई-स्पीड Electric Scooter खरीद सकते हैं।
Electric Scooter की बैटरी और चार्जिंग पर ध्यान दें
Electric Scooter निर्माताओं ने अपने वाहनों में स्वाइपेबल, रिमूवेबल और फिक्स्ड बैटरी विकल्प देना शुरू कर दिया है। स्वाइपेबल बैटरी की पेशकश करने वाले ब्रांड शुरुआती चरण में चुनिंदा शहरों में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी दे रहे हैं। वहीं राइडर सब्सक्रिप्शन के आधार पर आप अपनी डिस्चार्ज बैटरी के बदले चार्ज बैटरी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको मामूली राशि खर्च करनी होगी। रिमूवेबल बैटरी को स्कूटर से निकाला जा सकता है और घर, ऑफिस या यहां तक कि पार्किंग में भी चार्ज किया जा सकता है। लेकिन एक अच्छा पार्किंग स्पेस या चार्जिंग स्टेशन इसे रिचार्ज करने के लिए एक बेहतरीन जगह साबित होता है।
Electric Scooter की कीमत और सब्सिडी लाभ लें
देश में कई राज्य सरकार अपने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की सब्सिडी योजनाएं दे रही हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर भी FAME II सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. जिससे महंगे स्कूटर की कीमत में भारी कमी देखने को मिल रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि FAME II सब्सिडी मार्च 2024 तक केवल 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए उपलब्ध होगी। FAME II के खत्म होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बढ़ सकती है।
Electric Scooter खरीदने पर मिलने वाली सुविधाएं क्या हैं
पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में Electric Vehicle की सर्विसिंग की प्रक्रिया उतनी आसान नहीं होती है। इस सेगमेंट की ज्यादातर कंपनियां अपने Electric Scooter ऑनलाइन बेच रही हैं। साथ ही वे सर्विसिंग के लिए मोबाइल नेटवर्क जैसी तकनीक पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में ग्राहक को स्कूटर खरीदते समय सर्विसिंग के बारे में पूरी जानकारी पहले ही ले लेनी चाहिए।
Leave a Reply