
Honda Upcoming Electric Scooter।भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। इस ओर लगभग सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई तरह की इलेक्ट्रिक व्हीकल की पेशकश कर रही हैं चाहे इलेक्ट्रिक कार हो या टू-व्हीलर हो। इसी ओर होंडा कंपनी भी अपने कदम बढ़ा रही है। बता दें कि Honda कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेश करेगी जो अगले साल लॉन्च की जा सकती है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में-
Honda इलेक्ट्रिक स्कूटर
होंडा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर एक्टिवा से भी सस्ती कीमत पर उतारेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को Activa का ही नाम दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा हो सकती है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने दो और नए मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।
Honda कंपनी का लक्ष्य
होंडा कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस साल के आखिर तक 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का लक्ष्य बनाया है। कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की फिज़िबिलिटी की स्टडी भी कर ली है।
यही नहीं कंपनी अपने चेन पार्टनर्स के साथ लोकल मैन्यूफेक्चुरिंग कैपेसिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने पर भी कार्य रही है। फिलहाल कंपनी के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट और इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
Honda का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा Activa से भी सस्ता
Honda के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Activa से कम हो सकती है। इसका मतलब है कि Activa की कीमत वर्तमान में 72000 रूपए है तो इससे कीमत से भी कम कीमत में यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज़ार में हम खरीद सकेंगे। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबलाHero Motocorp, TVS Motors, Bajaj Auto, Ather Energy और Ola Electric जैसी कई स्टार्टअपर कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।
Leave a Reply