Electric Bike ETryst 350: यह दमदार इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल बाइक को भी देगी टक्कर, रेंज होगी 140 किमी.

Electric Bike ETryst 350। इलेक्ट्रिक व्हीकल अब अपनी जगह बनाती जा रही है और फ्यूल के बढ़ते दामों के कारण एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर नज़र आ रही है। हालांकि फिलहाल आज इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की समस्या भी है लेकिन फिर भी लोगों को अपने बजट के अनुसार ईवी काफी कीफायती लग रही है। जाहिर है कि मेंटेनेंस और महंगे फ्यूल के बजाए इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाना ही उचित होगा। हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक बाइक सेक्शन में देखें तो इस ओर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक e Tryst 350 को लॉन्च किया है जो आज की जनरेशन को काफी पसंद आएगी। आइए जानें इस इलेक्ट्रिक बाइक की सभी डिटेल्स के बारे में-

इलेक्ट्रिक बाइक ETryst 350 की बैटरी और चार्जिंग टाइम

Pure EV यह दावा करती है कि उनकी इलेक्ट्रिक बाइक ETryst 350 भारत में प्रीमियम ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मोटरसाइकिलों के बराबर पावर और टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। यही नहीं पावर के मामले में यह पेट्रोल से चलने वाली 150cc ICE इंजन वाली बाइक को भी टक्कर दे सकती है। इसका नामिनल पीक आउटपुट 4kW और 3kW है। यह 150 किग्रा. तक का भार वहन कर सकती है। इसमें 84V 8A चार्जर भी मिलता है। ETryst 350 बाइक की बैटरी फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है।

Hop Oxo Electric Bike: इस इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार होगी जबरदस्त, जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें डिटेल्स

रेंज व स्पीड

Pure Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक को High Speed इलेक्ट्रिक बाइक भी कहा जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसकी सिंगल टाइम रेंज 140 किमी. है। इसमें 3.5 kWh बैटरी आती है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक मे तीन हाई-परफॉर्मेंस मोड दिए हैं। इसमें एक मोड Drive मोड है, जिसमें 60 किमी की स्पीड मिलती है। इसके दूसरे मोड Cross Over में 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके तीसरे मोड Thrill में 85 किमी. की स्पीड मिलती है।

Pure EV ETryst 350 की कीमत

Pure Etryst 350 को तीन रंगों- टैन रेड, पंच ब्लैक और सी ब्लू रंग के साथ लॉन्च की गई है। कंपनी द्वारा ETryst 350 की बैटरी पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी की वारंटी भी दी जा रही है। इसकी कीमत की बात करें तो Pure Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये तय की गई है। यह Revolt RV400 और Tork Kratos जैसी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे सकती है।

Best Electric Scooter 2022: बाज़ार में उपलब्ध यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देंगी 80 से 180 किमी. तक की रेंज , जाने इनके फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*