
Best Electric Scooter 2022। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते क्रेज़ से यह बात साबित हो गई है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही होगा। कुछ सालों बाद सड़के पर पेट्रोल वाहनों के बजाए इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते नज़र आएंगे। यदि आप प्लान कर रहे हैं कोई बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में तो इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक जो भी लॉन्च हो चुके हैं वे सभी इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान सकते हैं।
Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5kW का मोटर लगा है, जो स्कूटर को 72Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। जिसकी मदद से यह स्कूटर 2.95 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 98 किमी प्रति घंटे से लेकर 105 किमी प्रति घंटे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड – इकोEco Ride Dash, Sonic मोड मिलते हैं। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चेन ड्राइव के साथ आता है।
रेज व बैटरी
इस स्कूटर में दो बैटरी पैक मिलते हैं – पहला स्कूटर के निचले हिस्से में लगा होता है और दूसरा बैटरी पैक रिमूवेबल होता है। नीचे की ओर लगा बैटरी पैक 4.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है और रिमूवेबल पैक 1.6kWh क्षमता का है। जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से ज्यादा हो जाती है। कंपनी के दावे के मुताबिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 236 किमी (इको मोड) तक की रेंज दे सकता है और इसे होम चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी 0-80 प्रतिशत तक सिर्फ 2.75 घंटे में चार्ज हो जाती है।
फीचर्स हैं खाससिंपल वन में भी स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलते हैं। बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के जरिए कई फीचर्स की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस स्कूटर के डिस्प्ले से ही मैप नेविगेशन सेट कर सकते हैं साथ ही म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और सिस्टम को कस्टमाइज कर सकते हैं। यही नहीं इसमें एप के जरिए अपने स्मार्टफोन से पेयर कर सकते हैं। जिससे आप बड़ी आसानी से स्कूटर के डिस्प्ले पर ही मोबाइल के नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यह रिमोट एक्सेस भी देता है। राइडर इसके जरिए अपने राइड स्टेटस को भी देख सकता है। सुरक्षा के लिए यह सिस्टम जियो फेंसिंग से लैस है और इसमें रिमोट लॉकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X / Ather 450 Plus
भारतीय स्टार्टअप कंपनी Ather की इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X काफी कीफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसके साथ ही इसका एक और वेरिएंट Ather 450 Plus भी लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्कूटरों की कीमत, रेंज और पॉवर में काफी अंतर है। 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,32,426 रुपये होगी। 450 Plus की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,13,416 रुपये है।
फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450 Plus कई आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं। 450X में 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें इको, राइड और स्पोर्ट शामिल हैं। यूजर को ईको मोड में 85KM, राइड मोड में 70KM और स्पोर्ट्स मोड में 60KM की रेंज मिल सकती है। इसमें 2.9kWh क्षमता की बैटरी है। इसका 6kW का पावर मोटर 26Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15KM चल सकता है।
वहीं, इसका एक मॉडल एथर 450 प्लस के नाम से आता है। इस वेरिएंट में आपको अधिकतम 70KM की रेंज मिलती है। इसका मोटर 5.4kW क्षमता के साथ आता है, जो अधिकतम 22Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वेरिएंट में 10 मिनट का चार्ज आपको 10KM का राइड देने में सक्षम है। ये स्कूटर रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं। 450X वेरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं।
Electric Scooter Ola S1/Ola S1 Pro
Ola S1 और Ola S1 Pro को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.98 kWh बैटरी है और Ola S1 Pro में 3.97 kWh की बैटरी है। Ola S1 स्कूटर ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू, व्हाइट सहित 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Ola S1 की रेंज 121 किमी और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है। वहीं Ola S1 Pro की रेंज 181 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे है। Ola S1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स नाम के दो राइडिंग मोड मिलते हैं वहीं Ola S1 Pro में Normal, Sports और Hyper राइडिंग मोड मिलते हैं।
फीचर्स
Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो-फेंसिंग और एक फ्लेम-रिटार्डेंट बैटरी दी गई है, जो पानी और धूल प्रतिरोधी भी है। भारत में Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी
Bajaj कंपनी फिर से अपने रेट्रो लुक में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आई है। यह दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो अर्बन और प्रीमियम मॉडल में उपलब्ध हैं। Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर 3800W पावर रेटिंग के साथ आता है, जो 4,080W पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी रेंज देखें तो यह सिंगल चार्ज में 85 से 95 किमी. की दूरी तय कर सकता है। वहीं, इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी. प्रति घंटा है।
फीचर्स
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो इसे मॉडर्न बनाता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे विकल्प भी मिलते हैं। यह GPS और नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट के साथ ही पार्किंग असिस्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और जियो-फेंसिंग सपोर्ट भी देखने को मिलते है। इसके खास फीचर्स में से एक रिवर्स मोड है, जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी को पीछे की ओर ले सकते हैं। Urban मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium मॉडल की कीमत 1.20 लाख रुपये है।
Leave a Reply