
Hop Oxo Electric Bike। इलेक्ट्रिक बाइक की श्रेणी में अब एक और शानदार बाइक भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी Hop Electric Mobility ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Hop Oxo इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है जिसकी प्री बुकिंग काफी पहले से चल रही थी। यह इलेक्ट्रिक बाइक इसलिए भी खास होगी क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग 5000 के पार हो चुकी है।
Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग की घोषणा
अब Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक का इन्तज़ार खत्म हो गया है क्योंकि इसकी लॉन्चिंग 5 सितम्बर को होने जा रही है। इसकी बुकिंग महज 999 रुपए में शुरू की गई थी। यह बाइक ग्राहकों को इतनी पसंद आई कि इसकी बुकिंग शुरूआत में ही 5000 युनिट्स से ज्यादा हो चुकी थी। इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत यह होगी कि यह 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
रेंज और बैटरी
Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज भी काफी अच्छी दी गई है इसे सिंगल टाइम चार्ज करने पर यह 100-150 किमी. की रेंज दे सकती है। इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसके फीचर्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।बाइक पर अन्य बिट्स में “टैंक” में एलईडी स्ट्रिप्स और साथ ही भारी दिखने वाला बैटरी पैक शामिल है। इस बैटरी पैक को हब मोटर के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400, Tork Kratos और Oben Rorr जैसी कई इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे सकती है। कीमत की बात करें तो Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
Electric Vehicle से जुड़ी ये 4 आशंकाएं, जिनकी सच्चाई आप जरूर जानना चाहेंगे
Leave a Reply