Upcoming Tata Electric Car:टाटा मोटर्स हर तरह की डिमांड के साथ बाजार में उतारेगी अपनी यह इलेक्ट्रिक कारें

Upcoming Tata Electric Car।इलेक्ट्रिक व्हीकल आज के समय में एक ऐसा विकल्प बन गया है जिसे आने वाले समय में सबसे अधिक अपनाया जाएगा। यह पर्यावरण के लिए वाकई हितकारी ही साबित होगा। लगातार कई देशों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों के कई वैरिएंट लॉन्च किए जा चुके हैं। भारत की बात करें तो यहां फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं लेकिन यहां जिस तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों की रुचि देखी जा रही है उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यहां भी कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा। हाल फिलहाल में भारत में टाटा मोटर्स ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो यहां अपनी कई कारों को बेच रही है इसके अलावा यह अपनी तीन कारों को भी लॉन्च करने वाली है, आइए एक नज़र डालते हैं इन ईवी कारों पर-

Tata Altroz EV इलेक्ट्रिक कार

वैसे तो कई समय से टाटा अल्ट्रोज़ ईवी आने की उम्मीद जताई जा रही है। टाटा मोटर्स कंपनी ने इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस Tata Altroz EV को इसी साल के अंत में  लॉन्च कर सकती है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 250 से 300 किमी के बीच हो सकती है। Tata Altroz EV कार में ज़िपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। कार को जेडकनेक्ट ऐप के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 35 कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं।

Electric Vehicle Policy: जानिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के बारे में हर जानकारी, कब तक चला सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी Tata Punch EV लाने की तैयारी में भी है। इसके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक कार देश में कंपनी की सबसी सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक हो सकती है। इसमें भी Ziptron पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का उपयोग  किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो Tata Punch EV में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है।

Tata Nexon EV Long Range Version

टाटा मोटर्स पहले से ही अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी बेच रही है लेकिन कंपनी अब इसी इलेक्ट्रिक कार का लॉन्च रेंज वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा। फिलहाल बेचे जाने वाले मॉडल में 30.3kWh का बैटरी पैक है जबकि नए मॉडल में 40kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। इसके साथ ही, Tata Nexon EV Long Range Version फुल चार्ज पर 400km से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*