
Best Electric Scooter in India। कोरोना संकट के बीच चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई चरम पर है और कई देशों में तेल की कीमतें उछाल पर हैं। बीते कई माह से भारत में भी पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है और इस कारण से घर से ऑफिस या बाजार तक का सफर भी आम लोगों के लिए काफी खर्चीला हो गया है। यही कारण है कि इन दिनों लोग Electric Vehicles की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। Electric Two-Wheelers में स्पीड और रेंज पहले बहुत कम मिलती थी, लेकिन अब बाजार में कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ चुके हैं, जो आपके लिए बहुत ज्यादा किफायती साबित हो सकते हैं। हम यहां आपको 3 ऐसे सुपरफास्ट Electric Scooter के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 78 kmph से लेकर 115 kmph तक की टॉप स्पीड मिलती है। साथ ही एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 135 किलोमीटर तक की रेंज दे सकते हैं। ये तीन Best Electric Scooter हैं,
Ather 450X
TVS iQube
OLA S1 Pro
ओला कंपनी का ये चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी खूब डिमांड में है। OLA S1 Pro की राजधानी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,10,149 रुपए है। देश में फिलहाल ये सबसे तेज चलने वाले Electric Scooter है। OLA S1 Pro में कंपनी ने 3.97 kWh की बैटरी दी है, जो 115 kmph की टॉप स्पीड पर चल सकता है और सिंगल चार्ज करने पर 135 किलोमीटर की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी एक किमी चलाने पर सिर्फ 25 पैसा का खर्च आता है।
Leave a Reply