New electric Car Launch: गुजरात में स्पॉट हुई एमजी मोटर्स की अपडेटेड EV कार, देखें नया इंटीरियर और डिजाइन

New electric Car Launch। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं अब सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी देखने को मिल रहे हैं. सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ अब कई लोग अपने निजी इलेक्ट्रिक वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ब्रिटिश ऑटोमेकर MG (MG) हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कारों में ZS इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में MG ZS EV फेसलिफ्ट मॉडल को गुजरात में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऑटो वेब साइट रश लेन ने इसकी पुष्टि की है।

MG ZS EV की डिज़ाइन

 

ZS EV के फेसलिफ़्टेड कार को पूरी तरह से कवर किया गया था। लेकिन इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ZS EV कंपनी की डिजाइन लैंग्वेज और इसके ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही होगी। कंपनी ने इसे पिछले साल अक्टूबर में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया था। स्पॉटेड ईवी मौजूदा मॉडल के समान दिखता है लेकिन बड़े एयर डैम स्पेस के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर मिल सकता है। फेसलिफ्ट वैरिएंट में 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स सेट हैं और अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की उम्मीद है।

SBI Green Car Loan: सस्ते में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का शानदार मौका, यहां जानें पूरी डीटेल

MG ZS EV की खासियत

 

नए MG ZS EV में चार्जिंग पोर्ट पर चार स्टेज LED इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे, जिससे आप चार्जिंग की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें शार्प हेड और टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसमें अलग से ग्रिल नहीं है। इसके अलावा बैक पैनल और अलॉय व्हील में भी कुछ अपडेट किए गए हैं। इस ईवी में टाइप 2 चार्जिंग और CCS चार्जर दिया गया है, यह चार्जर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे 1 घंटे में रिचार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा इसकी सिंगल टाईम रेंज भी 387 किमी. मिलती है।

Top Range Car on Single Charge: सिंगल चार्ज पर बढ़िया रेंज देंगी ये कारें, जानिए टॉप इलेक्ट्रिक कारों की कीमत

अपडेटेड कार इंटीरियर

 

कंपनी ने इस अपडेटेड व्हीकल के इंटीरियर को कुछ नए फीचर्स से सजाया है, इसमें 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है, यह इंफोटेनमेंट सिस्टम MG के नए iSMART पर आधारित है। इसके अलावा इसमें रिमोट कंट्रोल फंक्शनलिटी और कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*