Kia EV6: इसी साल भारत में लॉन्च हो सकती है ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है इसकी खूबियां

Kia EV6 electric car । ऑटोमोबाइल कंपनी किआ बीते कुछ समय से भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब अपनी ग्रोथ से उत्साहित होकर अब कंपनी भारत में जल्द ही Kia EV6 electric car को भी लॉन्च कर सकती है। Kia EV6 electric car इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक यह सीबीयू रूट की मदद से भारत आएगी। इस कार को भारत में ट्रांसपोर्ट के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल देश में टाटा और MG मोटर्स सहित कई चर्चित ब्रांड अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने वाले हैं। इसी कतार में Kia EV6 electric car भी है।

Kia EV6 electric car की खूबियां

दरअसल किआ कंपनी ने साल की शुरुआत में भारत में थ्री रो Kia Carens को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है। वहीं अगर Kia EV6 की बात करें तो यह 58 kWh की बैटरी के साथ आ सकती है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार के पिछले हिस्से में एक मोटर दी जाएगी, जो 167 बीएचपी की पावर और 349 एनएम की टॉर्क पैदा कर सकती है।

Top Range Car on Single Charge: सिंगल चार्ज पर बढ़िया रेंज देंगी ये कारें, जानिए टॉप इलेक्ट्रिक कारों की कीमत

सिर्फ 8 सेकंड में  96 किमी की रफ्तार

किआ कंपनी का दावा है कि Kia EV6 सिर्फ 8 सेकेंड में 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर तक हो सकती है। साथ ही यह कार एक बार चार्ज करने पर 373 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी।  दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द ही किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन भी लाने जा रही है और उम्मीद है कि साल 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

low cost electric cars: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारें, जो आपके बजट में हो सकती है शामिल, रेंज भी 250 से 300 KM तक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*