
Hyundai and Kia Electric Car । देश में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और बढ़ती मांग को देखते हुए तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कारें लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में टाटा कंपनी ने अपनी Sedan कार TATA Tigor का EV वर्जन लांच किया था, अब Hyundai और Kia कंपनी ने इसे टक्कर देने के लिए आने वाले कुछ समय में 6 इलेक्ट्रिक कार लांच करने की योजना तैयार कर ली है। Electric Car मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण और मांग के कारण EV की कीमतों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। Hyundai और Kia ने भारतीय कार बाजार में 6 इलेक्ट्रिक कारों लांच करेगी और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के जरूरत को पूरा करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि साल 2024 तक ये सभी Electric कारें लांच कर दी जाएगी।
Hyundai Ioniq 5 (2023)
– Hyundai इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को साल 2023 तक भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह कार काफी मशहूर है और इस कार को Tesla की इलेक्ट्रिक कार Motor-3 के प्रमुख कॉम्पिटिटर के रूप में देखा जाता है।
– Hyundai Ioniq 5 में 12 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंग व्हील के पीछे की ओर दिया गया है।
– इस कार में दोनों साइट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, इसलिए किसी भी स्थान पर आसानी से चार्जिंग पर लगाया जा सकता है।
– इसके अलावा Hyundai Ioniq 5 में कंपनी ने पॉप अप डोर हैंडल्स, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, ब्लैक रूफ, स्लिक LED हेडलैंप के साथ 20 इंच का एलॉय व्हील भी दिया है।
– बड़े व्हील साइज के कारण Hyundai Ioniq 5 का लुक खास नजर आता है। कंपनी इसे अलग-अलग ट्रिम में बाजार में उतारेगी और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है।
– Hyundai Ioniq 5 में कंपनी ने 58 kWh की क्षमता का बैटरी और सिंगल मोटर सेटअप है, जो 58 168 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Ioniq 5 सिर्फ 8.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
– इसके अलावा ऑल व्हील ड्राइव मॉडल 232 hp की पावर और 605 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, ये मॉडल 6.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है।
Kia EV6 फुल चार्ज पर चलेगी 510 किमी
– दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia Corporation (किआ कॉर्पोरेशन) भी साल 2022 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल Kia EV6 को लांच कर देगा। किआ मोटर्स की यह Electric Car ज्यादा रेंज देने वाली Tesla की कारों से कड़ा मुकाबला करेगी।
– Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट में लांच की जाएगी। किआ कंपनी ने इस SUV को तीन ट्रिम्स – EV6, EV6 GT और EV6 GT Line में पेश किया है। Kia EV6 नई डिजाइन ग्राहकों को काफी पसंद आएगी।
– Kia EV6 में बैटरी व डायमेंशन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक मिलेगा। लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 77.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, साथ ही स्टैंडर्ड वेरिएंट में 58.0 kWh का बैटरी पैक भी दिया गया है। कंपनी ने EV6 GT-line वेरिएंट में ही ये दोनों बैटरी पैक दिए हैं, लेकिन EV6 GT को सिर्फ लॉन्ग रेंज बैटरी पैक ही दिया गया है। Kia कंपनी की यह पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन दिया गया है। किआ EV6 की लंबाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है।
– Kia EV6 का लॉन्ग रेंज वेरिएंट के 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे पूरा चार्ज करने पर 510 किमी तक चलाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने इसमें 168 kW पावर का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया है, जो 229 PS का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में कंपनी ने 239 kW पावर का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जो 325 PS का पावर जनरेट करता है।
– Kia EV6 का स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट के 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 125 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। साथ ही 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 173 kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। यह वेरिएंट सिर्फ 6.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
– Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में 800 वोल्ट और 400 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। इसलिए यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV को यदि सिर्फ 4 मिनट 30 सेकेंड में 100 की दूरी जाने लायक चार्ज हो जाती है।
TATA Tigor EV: बढ़ रहा है टाटा टिगोर ईवी का क्रेज, जानें क्या है खास फीचर्स
Leave a Reply