
Audi E tron GT को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Audi कंपनी की सबसे पावरफुल और लग्जरी कार है, जो फिलहाल भारत में दो वेरिएंट Audi e-tron GT Quattro और Audi RS e-tron GT के साथ लॉन्च की गई है। जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Audi के इस मॉडल की दुनिया के अन्य देशों में अच्छी धाक है। अपने Sporty Look के साथ Audi E tron GT में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। Audi E tron GT सिंगल चार्ज में 488 किमी तक दौड़ लगा सकती है। Audi E tron GT के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 245 kmph से लेकर 250 kmph तक है। इस स्पीड तक में दोनों वेरिएंट को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इन दोनों की कारों की बिक्री देश में जल्द शुरू हो जाएगी।
Audi e-tron GT Quattro है बेस वेरिएंट, कीमत 1.79 करोड़
Audi E-tron GT के बेस वेरिएंट E-tron GT Quattro को 1.79 करोड़ रुपए कीमत के साथ भारत में लांच किया गया है। Audi e-tron GT quattro में 469bhp का पावर और 630 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर बूस्ट के बाद ऑडी इलेक्ट्रिक कार का ये वेरिएंट 523 bhp से लेकर 637 bhp तक का पावर जनरेट कर सकता है।
High Range Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 180 KM. Tork Kratos और Kratos R बाइक की डिलीवरी शुरू
Audi RS e-tron GT टॉप वेरिएंट, कीमत 2.04 करोड़
ये इस कार का दूसरा और टॉप वेरिएंट है, जिसकी भारत में एक्स शोरूम प्राइज 2.04 करोड़ है। RS e-tron GT 590 bhp का पावर और 830 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। पावर बूस्ट के बाद ऑडी इलेक्ट्रिक कार का Audi RS e-tron GT वेरिएंट भी लो वेरिएंट के समान ही 523 bhp से लेकर 637 bhp तक का पावर जनरेट कर सकता है।
Audi RS e-tron GT में अन्य फीचर्स व खासियत
– Audi RS e-tron GT में दो PSM इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जो कि फ्रंट और रियर एक्सल में लगे हैं। साथ ही 2 स्पीड गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ इन्हें लॉन्च किया गया है।
– कार में 85 kWh lithium-Ion बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज पर 488 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि Fast DC Charging पर इसमें 270 kW का आउटपुट मिलता है। Audi RS e-tron GT को Efficiency, Comfort और Dynamic जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है।
– Audi e-tron GT लुक में काफी स्पोर्टी लगती है। इस इलेक्ट्रिक कार में मैट्रिक्स LED हेडलैंप, लेजर लाइट्स के साथ ही ऑडी के सिग्नेचर e-tron पैटर्न पैनल दिखाई देते हैं।
– इस कार को आप 19 इंच और 21 इंच व्हील ऑप्शन के साथ ले सकते हैं।
– इसके अलावा ऑडी की इस पावरफुल इलेक्ट्रिक कार Audi RS e-tron GT में फ्लैट विंडशील्ड, LED टेल लैंप्स सहित कई अन्य खूबियां भी शामिल की गई है।
– Gaming कार के समान ही इस Audi RS e-tron GT में सीटिंग पोजिशन काफी लो है। अपने SmartPhone को कार से कनेक्ट के साथ इसमें 10.1 इंच का MMI टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एकाउस्टिक वीइकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Leave a Reply