India Electric Car Market: भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी ये दिग्गज कंपनी, टाटा और महिंद्रा को कड़ी चुनौती

India Electric Car Market। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी BYD जल्द ही भारत में भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। BYD कंपनी इस त्योहारी सीजन में भारत में अपनी पहले Electric SUV लॉन्च कर देगी। आपको बता दें कि BYD एक चाइनीज कंपनी है, जो दुनिया में इलेक्ट्रिक कार निर्माण में काफी अग्रणी कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार बेचने के मामले में ख्यात उद्योगपति Elon Musk की Tesla कंपनी को भी मात दे चुकी है।

BYD भारत में लॉन्च करेगी Atto3 SUV

BYD की प्लानिंग है कि इस त्योहारी सीजन में वह अपने चर्चित इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Atto3 SUV को भारत में लॉन्च कर दें। BYD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी कार में ब्लेड बैटरी तकनीक का उपयोग किया जाता है और इस कारण से सेफ्टी के लिहाज के इस कार की बैटरी तकनीक काफी सुरक्षित मानी जाती है। आपको बता दें कि BYD कंपनी भारत में फिलहाल E6 MPV बेचती है लेकिन सीधे पब्लिक को नहीं बेचा जाता है। लेकिन BYD के भारत में सीधे Electric Car Market में एंट्री करने से टाटा और महिंद्रा जैसी इलेक्ट्रिक कार व एसयूवी बनाने वाली कंपनियों की चुनौती बढ़ जाएगी।

Upcoming Electric bike and Scooter: बेहतरीन रेंज के साथ बाजार में उतारी जाएंगी यह इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए इनकी कीमत

ऑटो एक्सपो 2023 में हिस्सा लेगी BYD

BYD ऑटो कंपनी अगले साल दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में भी हिस्सा लेने की तैयारी कर रही है। BYD अगले दो वर्षों के भीतर भारत में 10,000 असेंबल किए गए वाहनों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है। साथ ही यह कंपनी भारत में एक प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने की तैयारी कर रही है, जिसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन मॉडल तैयार किए जाएंगे।

जानें क्या है ब्लेड बैटरी तकनीक

Extended Range Atto 3 accounts for nine out of 10 BYD EV orders

BYD अपनी Electric Car और SUV में Blade बैटरी तकनीक का इस्तेमाल करता है। यह तकनीक बैटरी की सुरक्षा के लिहाज से काफी उन्नत मानी जाती है। BYD इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 450-500 किमी का सफर तय कर सकती है। BYD कंपनी अभी भारत में सिर्फ कॉरपोरेट ग्राहकों को अपनी E6 MPV कार बेच रही है, लेकिन अब सीधी एंट्री के कई दिग्गज भारतीय ब्रांड को चुनौती मिलेगी।

Electric Car In India:यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 58 पैसे में चलेगी 1 किमी., जानिए इसकी कीमत

Atto3 SUV की कीमत व फीचर्स

BYD इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने बताया है कि इस फेस्टिव सीजन में Atto3 SUV को लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में Atto3 SUV की संभावित कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है। इस कार को सिंगल चार्ज में 450-500 किमी तक चलाया जा सकता है। भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में BYD Atto3 SUV की सीधी टक्कर Hyundai Kona EV और MG Motor ZS EV से होगी।

Upcoming Electric Car in India: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये कारें, जानिए इन कारों के खास फीचर्स व कीमत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*