
Atum Vader Electric Bike। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की ओर सबकी निगाहें हैं क्योंकि मोटरसाइकिल आकर्षक लुक और फीचर्स से लैस होती हैं। इस ओर Atumobile कंपनी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हाई स्पीड जैसे फीचर्स के साथ लॉन्चिंग की है। कंपनी ने लो-स्पीड मोटरसाइकिल Atum 1.0 के बाद अब हाई-स्पीड Atum Vader इलेक्ट्रिक कैफे रेसर लॉन्च किया है। हैदराबाद स्थित ईवी कंपनी तेलंगाना के पाटनचेरु में स्थित है। इसकी उत्पादन क्षमता हाल ही में 25,000 यूनिट प्रति वर्ष से बढ़ाकर अधिकतम 3,00,000 यूनिट कर दी गई थी। इस दशक के अंत तक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (e2W) उद्योग के बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही कंपनी की इस क्षेत्र में मोटरसाइकिल के उत्पादन में भी रुचि बढ़ रही है।
कम कीमत में Atum Vader देगी अच्छा परफॉर्मेंस
सिर्फ एक लाख से कम में सबसे ऊपर यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकि होगी। कंपनी ने अपने पहले 1000 ग्राहकों के लिए अर्ली बर्ड ऑफर पेश किया है। उनके लिए Atumobile Atum Vader की कीमत 99,999 रुपये होगी। यदि इसकी प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 999 रुपये की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
Atum Vader की रेंज, स्पीड और फीचर्स
Atum Vader की अधिकतम रफ्तार 65 किमी. प्रति घंटा है वहीं इसकी सिंगल चार्ज पर 100 किमी. की रेंज होगी। इसके 2.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है। बाइक को एक कठिन ट्यूबलर चेसिस पर बनाया गया है। इसमें LED Indicator और टेल लैंप लगे हैं। इसका बूट स्पेस 14 लीटर का है। हाई-स्पीड सेगमेंट में e2W उद्योग तेजी से एक महंगा स्थान बनता जा रहा है।
एटम वाडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल – भारत की पहली हाई-स्पीड कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक Atum Vader ने हाल ही में अपने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की मंजूरी की घोषणा की। बाजार में केवल कुछ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में से Atum Vader देश में ARAI-अनुमोदित दो इलेक्ट्रिक बाइक्स में से केवल एक होगी। बता दें कि इसकी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Atumobile Atum 1.0 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी अब तक अपनी इस इलेक्ट्रिक लो-स्पीड कैफे रेसर की 1,000+ यूनिट बेच चुकी है।
Ryvid Anthem: सिंगल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देगी यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स
Leave a Reply