New Electric Scooter: क्रूज कंट्रोल जैसे ऑप्शन के साथ मिलेगा यह डुअल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसकी कीमत

New Electric Scooter।पेट्रोल गाड़यों से अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण की ओर कंपनियों के बढ़ते कदम इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अब आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल की दौड़ में अब कोई भी मोटर्स कंपनियां पीछे नहीं है। हर कंपनी प्रतिस्पर्धा में आगे है। कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक डिज़ाइन और फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाजार में उतार रही है। आज बात करेंगे ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो नए फीचर्स के साथ हाल ही में लॉन्च की गई है।

EV Conversion: पेट्रोल के खर्च से परेशान हैं तो अपनी गाड़ी को ऐसे बनाए इलेक्ट्रिक, जानें इसकी लागत बारे में

Hero Electric Optima HX  इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Electric Optima HX दो वेरिएंट और 4 रंगों के साथ लॉन्च की गई है। यह काफी अच्छी रेंज देने वाली स्कूटर है। इसके दो वेरिएंट में सिटी स्पीड और कम्फर्ट स्पीड शामिल हैं। इसमें 550 वॉट की पॉवर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है। Hero Electric Optima HX के पहले वेरिएंट सिटी स्पीड की बात करें तो इसमें सिंगल बैटरी दी गई है जिसे सिंगल टाइम चार्ज करने पर 82 किमी. की राइडिंग रेंज मिलती है। वहीं Hero Electric Optima कम्फर्ट स्पीड वेरिएंट में डुअल बैटरी दी गई है जिसे सिंगल बार चार्ज करने पर 122 किमी. की रेंज मिलती है। बात करें इनकी टॉप स्पीड की दोनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 42 किमी. प्रति घंटा है। इन दोनों वेरिएंट में दी गई बैटरी को चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। इसके कलर्स में लाल, ग्रे और नीला कलर ऑप्शन मिलेगा।

EV Conversion: पेट्रोल के खर्च से परेशान हैं तो अपनी गाड़ी को ऐसे बनाए इलेक्ट्रिक, जानें इसकी लागत बारे में

Hero Electric Optima HX के फीचर्स और कीमत

Hero Electric Optima  इलेक्ट्रिक स्कूटर के HX वेरिएंट में फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं इसी के साथ ही इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। हालांकि इस स्कूटर के लिए पंजीकरण की आवश्कता होगी। इसके लुक को लेकर बात करें तो इसका डिज़ाइन स्लीक दिया गया है। इसमें हैलोजन हेडलाइट के साथ ही एप्रन माउंटेड फ्रंट ब्लिंकर और एक बड़ी कम्फर्ट सीट भी मिलेगी। इस स्कूटर के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। इन दोनों ही वेरिएंट में दोनों ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।  इसके सिंगल बैटरी वेरिएंट की कीमत 55580 और डुअल बैटरी वेरिएंट की कीमत 65640 है जो कीमत रिवाइज्ड सब्सिडी FAME-II के बाद की होगी।

Hero Electric Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ

इस नए हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स स्कूटर में अपडेटेड इस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ क्रूज़ कंट्रोल का विकल्प भी मिलता है। यदि आप इस क्रूज़ कंट्रोल को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए इसमें एक बटन दी होगी उसे सिर्फ दबाना होगा जिससे यह फीचर एक्टिवेट होकर इस स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिखाई देगा। यदि इसे हटाना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ राइडर को थ्रॉटल को मोड़ना या ब्रेक लगाना होगा जिससे यह फीचर इनेक्टिवेट हो जाएगा।

low cost electric cars: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारें, जो आपके बजट में हो सकती है शामिल, रेंज भी 250 से 300 KM तक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*