
Small electric cars in India । इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में धूम मची हुई है लेकिन यदि इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो यह आम बजट के हिसाब देखा जाए तो पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में थोड़ी महंगी है। हाल ही में टाटा नैनो से भी छोटी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार टोयोटा कंपनी ने जापान में लॉन्च की है। आइए जानते हैं टोयोटा की लॉन्च होने वाली इस कार के बारे में-
टोयोटा की C+Pod Toyota इलेक्ट्रिक कार
टोयोटा कंपनी ने अपनी टाटो नैनो से भी छोटी दिखने वाली कार C+Pod Toyota इलेक्ट्रिक कार को जापान में लॉन्च किया है। यह एक नई अल्ट्रा कॉम्पेक्ट बैटरी व्हीकल है जिसमें दो सीटें दी गई हैं। इसे शहर में कम दूरी के सफर के हिसाब से बनाया गया है।
C+Pod Toyota इलेक्ट्रिक कार की बैटरी
C+Pod Toyota इलेक्ट्रिक कार में 9.06kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसे सिंगल टाईम चार्ज करने पर इसकी राइडिंग रेंज 150 किमी. है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा होगी। इसे सिंगल फेज़ 200V/16A पॉवर सॉकेट के जरिए करीब 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
C+Pod Toyota की डिजाइन
यह कार लंबाई में 2,490 मिमी. चौड़ाई में 1,290 मिमी. और ऊंचाई में 1550 मिमी. है। यह इलेक्ट्रिक कार एक सामान्य SUV से भी आधी हिस्से के बराबर है। इसका वजन कम करने के लिए इसके एक्सटीरियर पैनल प्लास्टिक का दिया गया है। यह सिर्फ दो सीट के साथ बनाई गई है जिसमें सिर्फ दो लोग ही सफर कर पाएंगे।
Electric Car महंगी होकर भी फायदेमंद, पेट्रोल या डीजल कार खरीदने से बचें, समझें पूरा गणित
Leave a Reply