
Corrit Hover e-Bikes launched। इलेक्ट्रिक बाइक के सेंगमेंट में एक कंपनी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इन इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज काफी अच्छी है और कीमत भी आपके बजट में होगी। गुरूग्राम स्थित एक स्टार्ट अप कंपनी Corrit Electric ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इन्हें Hover 2.0 और Hover 2.0+ नाम दिया है। आइए जानते हैं कि इन नई इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है-
Corrit Hover 2.0 की विशेषताएं
Corrit Hover 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक 1.5kWh की बैटरी के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। कंपनी के अनुसार Corrit Hover 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक 0-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3 सेकेंड का समय लेती है। वहीं रेंज की ओर देखें तो इसे सिंगल टाइम फुल चार्ज करने पर 80 किमी. की रेंज मिलती है।
Corrit Hover 2.0+ इलेक्ट्रिक बाइक की विशेषताएं
Corrit Hover 2.0+ इलेक्ट्रिक बाइक में 1.8kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। जाहिर है बड़े बैटरी पैक से अधिक रेंज की उम्मीद की जाती है। Corrit Hover 2.0+ फुल चार्ज होने पर 110 किमी की रेंज देती है। इनके फीचर्स की बात करें तो दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स में लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, कॉन्बिनेशन स्विच और बेहतर लॉक सिस्टम मिलता है। कंपनी ने दोनों बाइक की स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा रखी है। Corrit Electric कंपनी ने ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर भी खोला है जहां ई-बाइक ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Corrit Electric की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
Corrit Electric की दोनों ही इलेक्ट्रिक की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम रखी गई है। इनमें चुनने के लिए कलर के भी कई ऑप्शन दिए गए हैं। Corrit Hover 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं Hover 2.0+ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 89,999 रुपये है। यह लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक रेड, ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर विकल्प के साथ आती हैं।
Leave a Reply