CNG Vs Electric Car: सीएनजी या इलेक्ट्रिक कार, जानें किसे चुनना होगा फायदे का सौदा

CNG Vs Electric Car ।बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक और सीएनजी के विकल्प लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। यह दोनों ही एक तरह से काफी कम कॉस्टली हैं। मार्केट में अब ज्यादातर कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली कारों के निर्माण पर ज्यादा जोर दे रही हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी अब यह विकल्प अपनाए जाना चाहिए। इलेक्ट्रिक और सीएनजी में क्या फर्क हैं और इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदें या सीएनजी, आइए इसके बारे में जानते हैं-

CNG कार

CNG पेट्रोल और डीजल का बढ़िया विकल्प है क्योंकि यह सस्ता होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। CNG एक कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस होती है जिसे कार या किसी भी व्हीकल को चलाने के लिए यूज़ किया जाता है। इसे एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है।

Electric कार

इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसमें एक Battery Pack और एक Electric Motor होती है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर, इलेक्ट्रिक बैटरी पैक से पॉवर लेकर कार्य करती है। इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पैक को चार्ज किया जा सकता है।

EVTRIC Rise: सिंगल चार्ज पर 110 किमी. की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स होंगे खास

सीएनजी कार के फायदे और नुकसान

सीएनजी तेल आधारित पेट्रोल और डीजल जैसे फ्यूल की तुलना में बहुत कम हानिकारक होती है जो कम हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करती है। यदि CNG कार खरीदते हैं तो इसके लिए पेट्रोल या डीज़ल के मुकाबले काफी कम खर्च होता है।

यहीं नहीं CNG कार में यह ऑप्शन भी होता है कि यदि आपकी कार में कम CNG बची है तो आप इसमें पेट्रोल भरवा सकते हैं क्योंकि CNG कार में पेट्रोल का भी ऑप्शन होता है। इससे सीएनजी कम होने पर पेट्रोल ऑप्शन को सिलेक्ट कर गाड़ी चला सकते हैं। कई लोग आजकल इसी तरह की गाड़ियों का चुनाव कर रहे हैं।

हालांकि CNG कार में CNG किट लगवानी पड़ती है जिसके कारण कार में स्पेस काफी कम हो जाता है। यहीं नहीं CNG स्टेशन हर जगह मिल पाना भी काफी मुश्किल होता है। मेट्रो शहरों में रहने वाले लोगों के लिए सीएनजी स्टेशन मिलने की दिक्कत बिल्कुल नहीं होगी, लेकिन बाहर अन्य किसी शहर की बात करें तो कई जगह सीएनजी स्टेशन काफी कम तादाद में मिल पाते हैं। इसके अलावा सीएनजी का इस्तेमाल करने से कार के पॉवर आउटपुट में भी काफी कमी आती है। 10 फीसदी तक इसके पॉवर आउटपुट में कमी देखी जा सकती है।

New Ola Electric Scooter: नया ओला स्कूटर 15 अगस्त को होगा लॉन्च, सामने आया नया टीज़र

इलेक्ट्रिक कार के फायदे और नुकसान

आज इलेक्ट्रिक व्हीकल, बाजार में काफी देखने को मिल रहे हैं। यह इको फ्रेन्डली होते हैं क्योंकि इनसे कॉर्बन उत्सर्जन नहीं होता है। यही वजह है कि सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा बढ़ावा देने के लिए इन पर कई तरह से छूट भी दे रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार सब्सिडी में छूट के साथ टैक्स में भी छूट दे रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करें।

इलेक्ट्रिक कार अन्य फ्यूल बेस्ड कारों के मुकाबले काफी सस्ती होती है। इसमें सिर्फ बैटरी चार्ज करने की लागत ही आती है। इसमें मैन्टेनेन्स की जीरो लागत होती है। यह इलेक्ट्रिक कारें Single Gear Automatic Transmission के साथ आती है इसलिए ट्रैफिक और हाइवे पर कार ड्राइव करने में काफी कम्फर्ट होती है। यही नहीं इन्हें चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी काफी कम होते हैं जिससे यदि बैटरी की चार्जिंग कम होती है तो चार्ज करने की समस्या भी होती है।

CNG कार खरीदें या Electric कार

सीएनजी कार और इलेक्ट्रिक कार खरीदने को लेकर असमंजस में हैं तो जान लें कि इलेक्ट्रिक कार में बेहतरीन फीचर्स होने के साथ ही इसमें मैन्टेनेन्स देखने की जरुरत नहीं पड़ती। इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूलित होती है जिससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता। यदि चार्जिंग स्टेशन की समस्या भी होती है तो स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ विकल्प के रूप में कई कंपनियां एक्स्ट्रा बैटरी पैक भी देती है जिससे एक बैटरी की चार्जिंग कम होने पर दूसरी बैटरी लगाई जा सकती है।

वहीं यदि बजट को लेकर सोचना पड़ रहा है तो CNG कार खरीदी जा सकती है। यदि सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले अच्छे से सोच विचार करने के बाद ही खरीदें ताकि बाद में आपको पछतावा न हो।

MG4 EV Car: एक बार फुल चार्ज करने पर चलती है 450 किमी, 35 मिनट में बैटरी फुल चार्ज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*