Hop Electric Bike: 100-150 किमी. की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

Hop Electric Bike । शानदार इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार कर रहे हैं तो भारत में जल्द ही Hop Electric कंपनी की नई ईवी बाइक लॉन्च होने वाली है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 999 रुपए में बुक कर सकते हैं। कंपनी इसे इस साल के जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसकी खास बात है कि इसे कंपनी द्वारा जयपुर, जोधपुर, पटना और कोलकाता सहित 20 शहरों में टेस्टिंग की जा चुकी है। अब तक इस बाइक ने 75,000 किमी. तक टेस्टिंग पूरी कर ली है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को ARAI सर्टिफिकेट भी मिल गया है।

Hop Electric की Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक

Hop Electric कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oxo 100 लॉन्च करने जा रही है। Oxo 100 के डिज़ाइन और लुक की ओर देखें तो इसका स्पोर्टी डिज़ाइन होने के साथ ही इसकी बॉडी स्टाइल काफी आकर्षक लगती है। यह भी कह सकते हैं कि यह इलेक्ट्रिक बाइक Yamaha FZ V2.0 की तरह ही नज़र आती है।

Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और कीमत

Hop Electric की Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक में हब मोटर के साथ ही लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है। इस बारे में कंपनी द्वारा अभी फिलहाल आधिकारिक रूप कोई खुलासा नहीं हुआ है यह बात तो लॉन्च होने के बाद की पता चल सकेगी। हालांकि कंपनी यह दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की सिंगल चार्ज पर रेंज 100 से 150 किमी. होगी और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटे होगी। इस ईवी बाइक की कीमत 1.20 लाख रूपए हो सकती है। कंपनी के मुताबिक आगामी 3 साल में मार्केट में 10 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने पर कार्य किए जाने की उम्मीद है।

Electric Vehicles Subsidy: दिल्ली में बंद हुई सब्सिडी, जानिए अन्य राज्यों में कितनी मिल रही है सब्सिडी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*