Tips For Buying Used EV:इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले ध्यान रखें इन बातों का

Tips For Buying Used EV। एक अच्छे से इस्तेमाल किया गया Electric Vehicle चुनना वाकई काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह उपयोग किए गए ICE व्हीकल को खरीदने से बिल्कुल अलग है। उपयोग किए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने के लिए पेट्रोल या डीजल व्हीकल की तुलना में अलग बातों को ध्यान में रखा जाना होता है। इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रिक वाहन का मालिक होना अलग बात होती है। यदि सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं तो इन्हे खरीदने के लिए काफी बातों के बारे में पता लगाना होगा। जानते हैं कि ‘प्री ओन्ड कार’ खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें-

Battery Change हिस्ट्री की जानकारी

कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी पर ही निर्भर होते हैं। टॉप लेवल की इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी बदलने की संभावनाएं ज्यादा होती है तो यह जानना उचित होगा कि ईवी की बैटरी बदली गई है या नहीं। यदि आप कोई सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं तो आप सबसे पहले उसके दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और बैटरी की अनुमानित सीमा के बारे में पता लगाएं। उस इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी कितनी बार चेंज की गई है और किस तरह की बैटरी लगाई गई है इन सब बातों को भी जांचना जरुरी होता है।

Boom Motors Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 100 किमी, 2 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

 Battery की चार्जिंग क्षमता

इलेक्ट्रिक वाहन अलग-अलग चार्जिंग कैपिटल सिटी के साथ आते हैं। कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल लंबे समय तक चार्ज होते हैं बल्कि कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल कम समय में ही चार्ज हो जाते हैं। इसके अलावा वहीं कुछ Electric Vehicles बड़ी बैटरी के साथ आते हैं इसका मतलब होता है कि वह अधिक रेंज देते हैं। वहीं कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल छोटी बैटरी के साथ आते हैं जिसकी रेंज कम होती है।  यदि आप Pre Owned Electric Vehicle खरीद रहे हैं तो हमेशा बैटरी के आकार और बैटरी की चार्जिंग क्षमता की जांच पड़ताल करें।

Electric Vehicle की रेंज की आवश्यकता

यदि आप सेकंड हैन्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह निर्धारित करें कि आपको शहर में चलाने के हिसाब से रेंज चाहिए तो कम रेंज के इलेक्ट्रिक व्हीकल को चुन सकते हैं। यदि आप बाहर आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल को चुन सकते हैं।

Battery Warranty

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता मोटर और बैटरी दोनों ही पर अलग-अलग वारंटी देते हैं। एक उपयोग किया गया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय आप यह जरूर देखें कि उसमें शेष वारंटी कितनी बची है। कई बार पुराने इलेक्ट्रिक वाहन वारंटी कवरेज के दायरे में आते हैं इसलिए इस बात का पता लगाना बेहद जरूरी होता है। आजकल कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा से ज्यादा 8 साल क्या 160000 किलोमीटर की वारंटी कवरेज के साथ आते हैं। हालांकि कुछ मामलों में ऐसा नहीं होता है। कोई भी ईवी निर्माता कंपनी का ग्राहक सेवा विभाग से आप वारंटी के बारे में पता लगा सकते हैं। यह हस्तांतरित हो सकती है या नहीं इसके बारे में भी जरूर पता करें।

Top Range Car on Single Charge: सिंगल चार्ज पर बढ़िया रेंज देंगी ये कारें, जानिए टॉप इलेक्ट्रिक कारों की कीमत

रखरखाव

Pre Owned Electric Vehicle के रखरखाव की हिस्ट्री का भी जरूर पता लगाएं। यह ICE वाहनों के ही समान होता है। इससे वाहन के रखरखाव और इसके रिपेयरिंग के हिस्ट्री के बारे में आपको जानकारी मिलेगी जिससे आप इसे खरीदने को लेकर निर्णय ले सकते हैं।

चार्जिंग एसेसरीज

एक उपयोग किया हुआ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं तो हमेशा डीलर द्वारा दी रही  चार्जिंग एसेसरीज के बारे में भी जांच करें। लेकिन अगर आप सीधे किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मालिक से ही खरीद रहे हैं तो इसके चार्जर और अन्य एसेसरीज की जांच करवा लें।

Top Electric Vehicle Company: ये हैं टॉप-5 इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां, भारत में Tata Motors और Hyundai अव्वल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*