New Electric Scooter:शानदार रेंज के साथ क्लासिक लुक वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ज़रूर आएगी पसंद

New Electric Scooter।आजकल कई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में देखी जा रही हैं। इनमें से कुछ स्कूटर काफी नए लुक के साथ आ रही हैं तो कुछ सामान्य स्कूटर की तरह दिखने वाली। लेकिन पुराने ज़माने की याद दिलाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में बाजार में लॉन्च की गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रिटेन की कंपनी One Moto ने लॉन्च की है। यह वाकई क्लासिक लुक के साथ ही अच्छी रेंज भी देने में सक्षम है। आइए बात करते हैं इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में-

One Moto Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर

ब्रिटिश ईवी कंपनी One Moto का One Moto Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर पुराने जमाने के क्लासिक स्कूटर की तरह ही दिखाई देता है। इसके गोल हेडलैंप, फ्लैट सीट और साइड कवर, यह सभी स्कूटर को क्लासिक लुक देते हैं। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 4kW की रिमूवेबल बैटरी है। इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। जबकि इसकी बैटरी को 10 सेकेंड में स्वैप किया जा सकता है। इसमें क्रोम फिनिश का विकल्प भी मिल सकता है जो इस स्कूटर को और भी शानदार और क्लासी बनाता है।

Electric Vehicles Charging Charge: इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में आएगा कितना खर्च, यहां समझें पूरा गणित

अच्छी रेंज देने के साथ ही अच्छे फीचर्स भी

One Moto Electa एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप-स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। वहीं यह 0 से 50 किमी की रफ्तार 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस स्कूटर का वजन 115 किलो है। वहीं, इसमें 12 इंच के टायर और हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी हैं।

इसे 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 4kW QS  ब्रशलेस DC हब मोटर है जबकि व्हीलबेस 1390mm का है। साथ ही 45Ah की डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

यही नहीं One Moto Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी इसकी मोटर, कंट्रोलर और बैटरी के लिए 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इसमें कई आकर्षक फीचर्स भी दिए गए हैं। One Moto Electa में “वन ऐप” जियो फेंसिंग,IOT के साथ ही एंड टू एंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट जैसी सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा इसमें और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है जैसे इसमें ब्लूटूथ और रखरखाव से संबंधित एप और आने-जाने के व्यवहार जैसे डेटा को भी केप्चर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

One Moto Electa की कीमत

One Moto Electa स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है। फिलहाल कंपनी ने बाजार में इसका एक ही वेरिएंट उतारा है और यह One Moto का फ्लैगशिप मॉडल है। One Moto कंपनी ने इसकी डिलीवरी का कार्य भी शुरू कर दिया है।

High Range Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 180 KM. Tork Kratos और Kratos R बाइक की डिलीवरी शुरू

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*