Top Electric Scooter: ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर
By : Sona
l
Chourey
बढ़ते चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आकर्षक सरकारी प्रोत्साहन के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है।
Image Source: Google
नवंबर 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाले टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटरों आप यहां देख सकते हैं
Image Source: Google
ओला-S1 देश में सबसे अधिक चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। नवंबर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 16305 यूनिट बेची गई हैं।
Image Source: Google
TVS iQube देश में सबसे सस्ती और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। बीते माह इसके 10,166 इकाइयों की कुल बिक्री हुई है।
Image Source: Google
एथर 450X भारतीय बाजार में पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक था नवंबर में इसकी 9,737 इकाइयों की बिक्री हुई है।
Image Source: Google
बजाज चेतक भी देश में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। इस ब्रांड ने बीते माह कुल 6,101 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है।
Image Source: Google
ओकिनावा प्रेज प्रो देश में खरीदारों को आकर्षित कर रहा है। नवंबर में प्रेज प्रो की 3,314 इकाइयां बेची गई थी।
Image Source: Google
Thanks For Reading!
Next Story:
Skin Care Tips: काजू से ऐसे बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगा चेहरा का ग्लो
Read more...