मोटापा कम करना है तो अपनाएं यह आयुर्वेदिक नुस्खे, कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा फायदा

www.evhints.com

गर्म पानी से कम होगा मोटापा

यदि दिनभर गुनगुना पानी पिएंगे तो इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सक्रिय होकर शरीर की चर्बी कम करने का काम करेगा।

www.evhints.com

खाली पेट लें नींबू पानी

सुबह खाली पेट नींबू-पानी लेने से चर्बी कम होती है। इसके लिए एक गिलास पानी में नींबू के साथ थोड़ा सा शहद और चुटकीभर हल्दी डालकर पिएं।

www.evhints.com

त्रिफला चूर्ण से होगा फायदा

रात में सोने से पहले 1 चम्मच त्रिफला गर्म पानी के साथ लेने से वजन कम होता है इसी के शरीर भी डिटॉक्सीफाईड होता है।

www.evhints.com

नाश्ते में लें हल्का नाश्ता

नाश्ते में लौकी का जूस या सब्जी ले सकते हैं या लौकी का सूप पी सकते हैं। इससे पेट में भारीपन नहीं लगेगा।

www.evhints.com

गर्म पानी के साथ लें अदरक

गर्म पानी में अदरक, हल्दी, शहद मिलाकर पीएं। इस नुस्खे से और भी जल्दी फायदा होगा।

www.evhints.com

अदरक नींबू की चाय फायदेमंद

मोटापा कम करने में अदरक-नींबू की चाय भी काफी फायदेमंद होती है। अदरक में थर्मोजेनिक एजेंट होता जिससे शरीर की वसा कम होती है।

www.evhints.com

दालचीनी से भी होगा वजन कम

दालचीनी के पाउडर को उबालकर इसे छानकर इसमें शहद डालकर पीने से भी वजन कम करने में मदद मिलेगी।

www.evhints.com