कोलेस्ट्रॉल नहीं हो रहा है कम तो इन एक्सरसाइज़ को करें रोज़ाना

www.evhints.com

व्यायाम क्यों है ज़रूरी

व्यायाम नियमित करने से नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित होता है।

www.evhints.com

वॉकिंग या रनिंग करें

LDL और HDL दोनों ही तरह के कोलेस्ट्रॉल को लेवल में रखने के लिए रोज 20 मिनट की वॉक या रनिंग करना चाहिए। 

www.evhints.com

सीढ़ीयों से करें चढ़ना-उतरना

सीढ़ी से चढ़ना-उतरना एक अच्छी एक्ससाइज़ है। इससे वेट कम होने में मदद मिलती है साथ ही अनियंत्रित कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है।

www.evhints.com

स्विमिंग से भी होगा फायदा

यदि कम से कम रोज़ाना आधे घंटे स्विमिंग करते हैं तो शरीर का कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित होने में मदद मिलेगी।

www.evhints.com

डांस एक्सरसाइज़ भी फायदेमंद

यदि आपको डांस करना पसंद है तो डांस एक्सरसाइज़ के ज़रिए भी कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। 

www.evhints.com

इन फलों को अपनी डाइट में लें

व्यायाम करने के साथ ही अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखना होता है। इसके लिए अपनी डाइट में जामुन, स्ट्रॉबेरी, आलुबुखारा, नाशपाती, अंगूर, संतरा आदि फलों को शामिल करना चाहिए।

www.evhints.com