Peacock Feathers Benefits: मोर पंख इन स्थानों पर रखने से होगी धन की प्राप्ति
By : Sona
l
Chourey
मोर पंख कृष्ण भगवान का प्रिय आभूषण होने के कारण यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। यह घर के वास्तु दोष को दूर करने के साथ ही शुभ फल देता है।
Image Source: Google
मोर के पंख में सभी देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है। मान्यता है कि घर में मोर पंख रखने से सारे संकट दूर हो जाते हैं
Image Source: Google
मोर पंख को घर में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है साथ ही घर में शांति बनी रहती है।
Image Source: Google
जिनके पास पैसे नहीं टिकते हैं या फिजूलखर्ची की आदत है तो मोरपंख के कुछ उपाय आपको राहत दिला सकते हैं
Image Source: Google
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख को सही स्थान पर ही रखना चाहिए, जिससे अच्छे फल की प्राप्ति होती है।
Image Source: Google
घर में मोर पंख को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए, जिससे सुख-समृध्दि होती है साथ ही घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है।
Image Source: Google
मोरपंख को अपने पूजा स्थल पर रखने से आपको इसका विशेष लाभ मिलेगा। पूजा या मंदिर में मोरपंख रखने से घर में बरकत आती है।
Image Source: Google
इससे परिवार के सदस्यों के बीच के संबंध भी मधुर होते हैं साथ ही मोरपंख से कालसर्प दोष से भी दूर होता है।
Image Source: Google
Thanks For Reading!
Next Story:
Skin Care Tips: काजू से ऐसे बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगा चेहरा का ग्लो
Read more...