Paralysis stroke: पैरालिसिस अटैक होने के ये हैं कारण

लकवा जिसे ब्रेन स्ट्रोक भी कहते हैं। अचानक ब्रेन के किसी हिस्से में डैमेज होने या खून की सप्लाई बंद होने पर शरीर के कई अंग कार्य करना बंद कर देते हैं।

लकवा मारने के कई कारण माने जाते हैं, जिसमें ब्रेन हैम्ब्रेज है यानी दिमाग में जाने वाली ब्लड का पाइप फट जाता है या  दिमाग में खून की सप्लाई रुक जाना।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक  85 फीसदी लकवा के केस में ब्लड पाइप ब्लॉक होने के कारण लकवा की समस्या हो रही है।

लकवा होने का जोखिम ब्लड प्रेशर के मरीज, डायबिटीज के मरीज, कोलेस्ट्रॉल के मरीजों में अधिक होता है।

डॉक्टर्स के अनुसार बहुत ही कम लोगों को इसका पता चल पाता है। कई मामलों में मरीज समझ पाने की स्थिति में नहीं होता और अचानक ही लकवा का अटैक आ जाता है

लकवा के लक्षणों की बात करें तो हाथ, पांव और मुंह पर असर दिखता है। चलने, बोलने, लिखने और एक तरफ के अंगों को ठीक से काम करने में परेशानी होती है।

यदि किसी भी व्यक्ति को बहुत कम समय के लिए बोलने में दिक्कत या शरीर के एक हिस्से में कमजोरी आ जाए तो ये हल्के लकवा के लक्षण हो सकते हैं।