Onion benefits: जानें  प्याज को खाने और स्टोर करने का सही तरीका

By : Sonal Chourey 

प्याज हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन प्याज को कच्चे रूप में खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। 

Image Source: Google

स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार प्याज को सलाद, आमलेट में शामिल कर सकते हैं। कटे हुए प्याज को अपने सैंडविच में भी जोड़ सकते हैं। 

Image Source: Google

प्याज़ को हल्का सा भून सकते हैं जिससे उनकी मूल सामग्री भी नष्ट न हो और प्याज थोड़े नरम भी हो सकें।

Image Source: Google

पके हुए प्याज वैसे तो हमारे लिए खराब नहीं होते हैं लेकिन उनमें उतने पोषक तत्व नहीं होते हैं जितने कच्चे प्याज में होते हैं।

Image Source: Google

बाजार से प्याज खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह के मुलायम धब्बे न हों और प्याज की बाहरी त्वचा शुष्क न हो।

Image Source: Google

साबुत प्याज को फ्रिय में स्टोर करने के बजाए ठंडी, सूखी और अच्छी तरह हवादार जगह पर स्टोर करना चाहिए।

Image Source: Google

एक बार प्याज को काटने या छीलने के बाद आप इसे 7-10 दिनों के लिए फ्रिज में रख सकते हैं। लेकिन उन्हें आलू से दूर रखें, क्योंकि प्याज उन्हें अंकुरित करते हैं।

Image Source: Google

पोषक तत्वों की अगर बात करें तो क्वेरसेटिन (Quercetin) नामक एक डाइट्री फ्लेवोनोइड मौजूद होता है जो इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। 

Image Source: Google

Thanks For Reading!

Next Story: 

Skin Care Tips: काजू से ऐसे बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगा चेहरा का ग्लो