Long Range Battery: समुद्र के पानी तैयार की बैटरी, 4 गुना ज्यादा देगी रेंज

इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय रेंज को लेकर सोचना पड़ता है। अब ऐसी बैटरी तैयार की गई है जो किसी भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को दोगुना कर देगी।

समंदर के पानी से निर्मित बैटरी,जो यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के शोधकर्ताओं ने तैयार की है। यह लीथियम बैटरियों की तुलना में बहुत सस्ती हो सकती है।

चार गुना ज्यादा एनर्जी स्टोर करने में क्षमता रखती है।  इसे 'सी सॉल्ट बैटरी' या 'सोडियम-सल्फर बैटरी' कहा जा रहा है।

इस बैटरी में सोडियम-सल्फर का इस्तेमाल किया गया है, जो मोल्टेन सॉल्ट है। 

प्रमुख शोधकर्ता डॉ. शेनलॉन्ग झाओ के अनुसार मौजूदा लीथियम बैटरी की तुलना में  यह चार गुना ज्यादा एनर्जी स्टोर कर सकेगी।

धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल कई तरह की तकनीकों में सुधार हो रहा है और इलेक्ट्रिक कारों की रेंज बढ़ाने की ओर सफलता भी मिल रही है।

इस बैटरी से इलेक्ट्रिक कार की रेंज चार गुना हो सकती है जो कि इलेक्ट्रिक मार्केट में एक सबसे बड़ी सफलता होगी।

Thanks For Reading!

Next Story: 

Skin Care Tips: काजू से ऐसे बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगा चेहरा का ग्लो