रूस की नॉर्ड स्ट्रीम पाइप लाइन लीकेज, यूरोप में भारी ऊर्जा संकट

www.evhints.com

गैस आपूर्ति में कमी की आशंका

युध्द के दौरान नार्ड स्ट्रीम के इस पाइपलाइन में हुए विस्फोटों के कारण झेलनी पड़ सकती है यूरोप को प्राकृतिक गैस की कमी।

www.evhints.com

युद्ध से लोग का हाल बेहाल

यूरोप का कहना है कि यह लीकेज एक जानबूझ कर उठाया गया कदम है, जो रूस ने यूरोप पर छाए ऊर्जा संकट को गहरा करने के लिए उठाया है

www.evhints.com

क्या जलवायु को भी होगा नुकसान?

पाइपलाइन में आई इस टूटन के कारण भारी मात्रा में मीथेन पानी में मिल रही है। वैज्ञानिक इसे बता रहे गंभीर खतरा।

www.evhints.com

पर्यावरण पर कितना असर

क्लीन एयर टास्क फोर्स संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक डेविड मैकेबे का कहना है कि इस बात का आकलन करना फिलहाल मुश्किल है कि यह जलवायु को कितना प्रभावित करेगा।

www.evhints.com

डूब सकते हैं समुद्री जहाज

विशेषज्ञों की चिंता है कि लीकेज के प्रभाव से जहाजों के डूबने की संभावना बढ़ जाएगी और गैस के हवा में भी फैलने की संभावना बढ़ सकती है.

www.evhints.com