Heart Attack disease:हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा

www.evhints.com

40 पार करते ही हार्ट अटैक क्यों?

हार्ट अटैक की घटनाओं को सामान्य तरीके से न लें। सम्हल जाने की जरुरत है उस समय, जब आपको दिखने लगे कुछ लक्षण।

www.evhints.com

खराब लाइफस्टाइल खास वजह

लोगों को शुगर, हाइपरटेंशन, मोटापा, एंग्जाइटी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल।

www.evhints.com

हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक के लक्षणों में  सीने में दर्द, पीठ से ऊपर गर्दन तक के हिस्से में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बेचैनी महसूस होना,  सीने में जलन,चक्कर आदि शामिल है.

www.evhints.com

हार्ट अटैक के कारण

हार्ट अटैक, हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, ज्यादा तला भुना खाना, शारीरिक गतिविधियों का कम होना आदि कारणों से हो सकता है।

www.evhints.com

हार्ट अटैक से कैसे बचें

पोषक तत्वों से भरपूर आहार, नियमित एक्सरसाइज करें, साथ ही स्मोकिंग और शराब से परहेज करें। इसके अलावा हाई बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखें।

www.evhints.com