Fact About Ants:: चीटियों की ये अजीब बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

By : Sonal Chourey 

चीटियों को अक्सर एक लाइन में चलते हुए देखा है लेकिन इसके पीछे क्या कारण होता है हमें नहीं पता होता।

Image Source: Google

चीटियां को सामाजिक प्राणी भी कह सकते हैं क्योंकि ये हर जगह पाए जाती हैं। बता दें कि नर चीटियों के पंख होते हैं वहीं मादा चीटियों के पंख नहीं होते हैं।

Image Source: Google

चीटियों की एक रानी होती है जो अपनी सभी साथी चीटियों को रास्ता दिखाती है। दरअसल इन चीटियों की आंखे नहीं होती हैं यह सिर्फ खाने की सुगंध से ही आती हैं

Image Source: Google

चीटियों की रानी अपने रास्ते में फेरोमोन्स नामक एक रसायन छोड़ती जाती है जिसकी गंध से सभी चीटियां एक दूसरे के पीछे चलती जाती हैं।

Image Source: Google

अंटार्कटिका को छोड़कर सभी जगह चीटियां पाई जाती हैं। चीटियां कई तरह की होती है लेकिन कुछ चीटियां इतनी खतरनाक होती है जो अपने डंक से व्यक्ति को घायल कर सकती हैं। 

Image Source: Google

दुनिया की सबसे खतरनाक चींटियां ब्राजील में अमेजन के जंगलों में पायी जाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह चीटियां इतना तेज डंक मारती हैं जैसे- बंदूक की गोली शरीर में घुस गई हो।

Image Source: Google

चींटियां सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले कीड़ों की श्रेणी में आती हैं। दुनिया में कुछ कीड़े ऐसे हैं, जो महज कुछ दिन या कुछ घंटे ही जीवित रहते हैं

Image Source: Google

वहीं जानकर हैरान हो जाएंगे की एक विशेष प्रजाति 'पोगोनॉमीमेक्स ऑही' की रानी चींटी 30 सालों तक जिंदा रहती है।

Image Source: Google

Thanks For Reading!

Next Story: 

Skin Care Tips: काजू से ऐसे बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगा चेहरा का ग्लो