Dripping Tap: घर में बेवजह नल से पानी का टपकना अच्छा संकेत नहीं

सामान्यत: घर में नल सो पानी टपकना सामान्य सी बात है, लेकिन वास्तुशास्त्र में नल या टंकी से पानी टपकना अशुभ माना जाता है।

यदि आपके घर में किसी नल से पानी टपकता है तो इसे समय से ठीक करवा लें। नलों से टपकता हुआ पानी जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

घर में पानी का फिजूल बहना वास्तु के हिसाब से से घर के फिजूल खर्चों को बढ़ाता है।

नल से पानी टपकने से कई तरह के अन्य भी नुकसान जैसे परिवार में किसी सदस्य का बार-बार बीमार होना, व्यापार में पैसा व्यर्थ जा सकता है।

रसोई में नल का टपकना शुभ नहीं होता क्योंकि रसोई में अग्नि का वास होता है। पानी और अग्नि का साथ में मिलना अच्छा संकेत नहीं होता है।

नलों में से पानी का टपकना इस बात की तरफ इशारा करता है कि कहीं न कहीं घर या बिजनेस में ज्यादा धन की खपत हो सकती है। 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पानी की टंकी उत्तर-पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है।

ध्यान रखें कि दक्षिण-पश्चिव दिशा में पानी की टंकी नहीं रखनी चाहिए। इस दिशा में रखने से  व्यक्ति के जीवन में कर्ज की समस्याएं पैदा हो सकती है।