40-50 साल की उम्र में फॉस्टिंग शुगर 100 mg/dl से ऊपर है तो आपकी सेहत को खतरा 

www.evhints.com

डायबिटीज ऐसे करें कंट्रोल

कम उम्र में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो रात के खाने में कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने से परहेज करें। photo-freepik

www.evhints.com

अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखें 

 कुछ लोगों की इस उम्र में खाली पेट शुगर ज्यादा रहती है  इसलिए अपनी डाइट  को कंट्रोल करना चाहिए।

www.evhints.com

फास्टिंग शुगर लेवल बढ़ने न दें

यदि शुगर लेवल 90 से 100 mg/dL से ज्यादा हो जाए तो बॉडी के कई अंगों को नुकसान पहुंच सकता है। 

www.evhints.com

डाइट में लें फाइबर फूड्स 

कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि फाइबर वाले फूड्स ब्लड में ग्लूकोज का स्तर कंट्रोल करते हैं।  

www.evhints.com

फॉस्टिंग शुगर को ऐसे रखें नॉर्मल

अगर अक्सर आपकी फॉस्टिंग शुगर हाई रहती है तो आप रात का खाना समय पर खाएं। रात को सोने से दो -3घंटे पहले खाना खाएं। 

www.evhints.com

रात को खाना खाकर वॉक पर जाएं

खाना खाने के बाद सीधे बिस्तर पर नहीं जाएं बल्कि वॉक करें। फॉस्टिंग शुगर बढ़ने के लिए आपकी रात की डाइट बेहद जिम्मेदार है। 

www.evhints.com